मऊगंज जिले के वनपाडर गांव में एक किसान के खेत में आग लग गई, जिससे करीब चार एकड़ फसल जलकर राख हो गई। यहां अभी आग पूरी तरह से आग पर काबू नहीं पाया गया है। यहां आग फैलती जा रही है। किसान ने दो लोगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मऊगंज के वनपाडर गांव में सुशील यादव और रामलाल साकेत ने राम गोविंद सिंह के खेत में लीज पर 11 एकड़ की खेती की थी। वहां बोई गई अरहल की फसल में आग लग गई, जिससे करीब चार एकड़ फसल जलकर राख हो गई। प्रभावित किसानों ने गांव के ही दो लोगों पर आग लगाने का संदेह जताया है और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और लपटों पर काबू पाया, लेकिन उससे पहले आग की लपटों ने चार एकड़ फसल खाक कर दी थी। खबर को अपडेट किया जा रहा है