23 मार्च 2025 की रात्रि तकरीबन 11बजे हनुमना नगर के सीधी रोड स्थित भुवरी टोल प्लाजा के समीप एक मोटरसाइकिल सवार की अज्ञात वाहन की टक्कर से सर में गंभीर चोट लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई सूचना लगने पर पहुंची हनुमान पुलिस तथा जी बी आर कंपनी के एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया तथा युवक की पहचान न होने से शव को मर्चुरी में रखवा दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि युवक मोटर साइकिल नम्बर एम पी 53जेड सी 4236 से अकेले कहीं जा रहा था टोल नाके के पास किसी अज्ञात बहन की टक्कर से घायल हो करके उसकी मौत हो गई होगी ऐसा माना जा रहा है युवक तकरीबन 30 वर्ष के लगभग लग रहा है पीला शर्ट तथा नीले कलर की जींस पहन रखा है उसके सिर में गंभीर चोट लगने से काफी रक्त स्राव घटनास्थल पर ही होकर तत्काल उसकी मौत हो गई इस अवसर पर सूचना पारकर अस्पताल पहुंचे वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता तथा नगर परिषद हनुमान के अध्यक्ष आशुतोष उर्फ सोनू गुप्ता भाजपा नेता लवकुश गुप्ता आदि ने मानवीय संवेदना दिखाते हुए सोशल मीडिया में भी उक्त फोटो को डालकर लोगों से युवक के परिजनों तक खबर को पहुंचाने की अपील की है