हनुमना महाविद्यालय में हो गया बड़ा कांड, उच्च शिक्षा विभाग ने लिया एक्शन, बड़े फर्जीवाड़े का चल रहा था कारोबार
3 जुलाई 2025 को उच्च शिक्षा विभाग ने मऊगंज जिले के हनुमना नगर स्थिति शासकीय महाविद्यालय में कार्यरत दो अथिति विद्वान के खिलाफ बड़े फर्जीवाड़ा का खुलासा करते हुए आदेश जारी किया है। उल्लेखनीय है कि अप्रैल, मई, जून का फर्जी तरीके से वेतन अतिथि विद्वान रीवा में रह कर सार्थक मोबाइल ऐप्स में हाजिरी लगाकर लाभ ले रहे थे। जिसके बाद कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचनालय सतपुड़ा भवन, भोपाल हरकत में आया और तीन महीने का वेतन 6% ब्याज दर से वापस करने के आदेश जारी किए है। जिसमे से डॉ. जानकी सरण शुक्ला से 58,000, 6% ब्याज दर से और गीता पटेल से 52,000 वही ब्याज दर तय की गई है।
प्रभारी प्राचार्य बोले जो करना है कर लो
मीडिया जब शासकीय महाविद्यालय पहुंची तब वहां अतिरिक्त प्रभारी प्राचार्य भजन लाल मौर्या और प्रभारी प्राचार्य लक्ष्मी कांत मौजुद नहीं थे। इसके बाद महाविद्यालय के अतिरिक्त प्रभारी प्राचार्य से फोन कॉल के जरिए संपर्क किया गया और जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने कहा जब हम आएंगे तभी जानकारी दे पाएंगे। इसी बीच उन्होंने शब्दों को लगाम न देते हुए कह दिया कि जहां शिकायत करनी हो कर दीजिए
650 विद्यार्थियों में केवल 8 अतिथि विद्वान
जानकारी के अनुसार शासकीय महाविद्यालय हनुमना में वर्तमान में बीए बीएससी की क्लास चलती है। जिसमें 650 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। इस मामले से पहले 8 अतिथि विद्वान मौजूद थे, लेकिन दो को हटा दिया गया है। जिसके बाद अब इस महाविद्यालय में केवल 6 अतिथि विद्वान बचे है। और 12 की संख्या में आउटसोर्स कर्मचारी तैनात है।