Mauganj news: हनुमना में एक दिन में तीन हुए पोस्टमार्टम अलग-अलग स्थान में हुई घटनाएं।
एक महिला की सर्प काटने से हुई मौत मानसिक रूप से विकसित विक्षित युवक ने फांसी लगाकर कि अपने जीवन लीला समाप्त
जहरीले कीड़े या सर्प काटने की एक महिला की और मौत परिजनों ने आशंका जताई जांच में जुटी पुलिस
मऊगंज जिले के हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन में तीन पोस्टमार्टम हुए हैं अलग-अलग स्थान में तीन घटनाएं सामने आई है मिली जानकारी के अनुसार हनुमना थाना क्षेत्र के नाऊनकला गांव में सांप के काटने से मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार पार्वती कोल पति साजन कोल उम्र करीब 37 बताया गया कि पार्वती बोल प्रसाद बना रही थी कर्चुलल लेने के लिए घर के अटारी में चढ़ी इस समय सर्प ने काट लिया। जहां इलाज के बाद मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना हनुमना थाना क्षेत्र के पिपराही चौकी अंतर्गत ही गांव में घटना हुई। जहां उषा यादव पति राजेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष निवासी वीरादेई की मौत हो गई।बताया गया कि मेंरी पत्नी भैंस चराने के लिए खेत में गई थी जानकारी मिली की खेत में उषा यादव बेहोश हालत में गिरी पड़ी है जहां परिजनों के द्वारा इलाज के लिए हनुमना अस्पताल में लाया गया हालत में सुधार न होने के कारण उत्तर प्रदेश में जाया गया जहां मौत हो गई। मृतिका के पति ने बताया कि मेरी पत्नी की मृत्यु सर्प या जहरीले कीड़े के काट लेने से मौत हुई है जहां पोस्टमार्टम के लिए हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।वहीं तीसरी घटना इसी चौकी के अंतर्गत मृतका कृष्ण कुमार सिंह पिता मंगलदीन सिंह गौड़ उम्र 23 वर्ष निवासी निवासी वीरादेई मगरहवा टोला के द्वारा मर्ग कायम कराया गया है कि मृतक कृष्ण कुमार सिंह की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दिनांक 28 जुलाई 2025 को खाना खाकर बैठा था वही दिमाग सही न होने के कारण नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। पुलिस के द्वारा तीनों मामलों में मर्ग कायम करके पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है वहीं पुलिस के द्वारा आगे की जांच शुरू कर दी है जहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट हो पाएगा।
