Mauganj News: मऊगंज में प्रशासन का दो बड़ा एक्शन, दो पुलिसकर्मी पर गिरीगाज एक हुआ सस्पेंड
Mauganj News: मऊगंज में प्रशासन का दो बड़ा एक्शन, मारपीट मामले में पुलिस आरक्षक को सस्पेंड किया गया है। आइए यहां पढ़ें पूरी खबर। Mauganj News मऊगंज जिले में बड़ा एक्शन आज दिनांक 16.09.2024 को आवेदक नारेन्द्र मिश्रा ऊर्फ काका पिता श्री त्रिवेणी मिश्रा, निवासी ग्राम पहाड़ी थाना शाहपुर, जिला मऊगंज कार्यालय उपस्थित होकर एक …

Mauganj News: मऊगंज में प्रशासन का दो बड़ा एक्शन, मारपीट मामले में पुलिस आरक्षक को सस्पेंड किया गया है। आइए यहां पढ़ें पूरी खबर।
Mauganj News मऊगंज जिले में बड़ा एक्शन आज दिनांक 16.09.2024 को आवेदक नारेन्द्र मिश्रा ऊर्फ काका पिता श्री त्रिवेणी मिश्रा, निवासी ग्राम पहाड़ी थाना शाहपुर, जिला मऊगंज कार्यालय उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया।
जिसमें लेख किया गया कि धरना प्रदर्शन की घटना पर से उसके साथ आरक्षक 119 विवेकानंद यादव, थाना शाहपुर के द्वारा मारपीट कर, उसकी शिखा को उखाड देना आदि आरोप लगाएं गए है।
जिसकी गंभीरता को देखते हुए,आरक्षक 119 विवेकानंद यादव, थाना शाहपुर, जिला मऊगंज को आज दिनांक 16.09.2024 को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
निलंबन अवधि में निलंबित आरक्षक को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पत्राता होगी व मुख्यालय रक्षित केन्द्र, मऊगंज रहेगा तथा रक्षित केन्द्र में होने वाली गणना में वह उपस्थित होगा।
