Mauganj News: मऊगंज जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतरीन मौका आज यहां लगेगा रोजगार मेला,आएगी बड़ी-बड़ी कंपनियां
Mauganj News: नवगठित जिले मऊगंज में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी प्रधानमंत्री ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज शहीद केदारनाथ में लगेगा रोजगार मेला। Mauganj News मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में आज 5 सितंबर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसमें निजी कंपनियों में युवाओं का चयन किया जाएगा। इस रोजगार मेले का …

Mauganj News मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में आज 5 सितंबर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है इसमें निजी कंपनियों में युवाओं का चयन किया जाएगा। इस रोजगार मेले का आयोजन प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद केदारनाथ कॉलेज में 5 सितंबर को 11:00 बजे से 2:00 बजे तक लगेगा।
इसका आयोजन मध्यप्रदेश संकल्प योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। आप भी जल्दी करें।
रोजगार उपसंचालक अनिल दुबे ने इस विषय में जानकारी देते हुए बताया है कि रोजगार मेले में 7 बड़ी कंपनियां आएंगी, और युवाओं का चयन कर अपनी कंपनी में काम करने का अवसर देंगी।
रोजगार मेले में शामिल होने के लिए विभिन्न कंपनियों ने युवक-युवतियों की आयु सीमा 19 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है।
आयु सीमा और वेतन रोजगार मेले में हिस्सा लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए विभिन्न कंपनियों में अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है। वेतन और भत्ते 6 हजार रुपए से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किया गया है।
युवाओं को अपने साथ मूल अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का पंजीयन और नवीनतम दो पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर आना अनिवार्य है।