मऊगंज जिले के हनुमना में कलेक्टर का बन्ना धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण,एक को जारी किया नोटिस!
Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्रवाई: जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बन्ना खरीदी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण करते हुए उन्होंने एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने अपने सामने बोरियों में भारी मात्रा में धान का …

Mauganj News: मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की बड़ी कार्रवाई: जिले के हनुमना तहसील क्षेत्र अंतर्गत सेवा सहकारी समिति बन्ना खरीदी केंद्र का आवश्यक निरीक्षण करते हुए उन्होंने एक अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, इस दौरान उन्होंने मौजूद किसानों की समस्याएं सुनी।
कलेक्टर ने अपने सामने बोरियों में भारी मात्रा में धान का वजन कराया। इस दौरान नियम से अधिक धान भरा पाया गया। एक क्विंटल धान में डेढ़ किलो अधिक धान भरा पाए जाने पर मौके पर मौजूद जिला खाद्य अधिकारी को संबंधित खरीदी केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
साथ ही निरीक्षण के दौरान सिले हुए बोरों पर खरीदी केंद्र का टैग नहीं लगा होने पर संबंधित प्रबंधक को कहा कि भविष्य में ऐसी गलती न दोहराई जाए, कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आज ही बारदाने का स्टॉक मंगवा लें और ऐसी व्यवस्था करें कि किसानों का धान
निर्धारित समय पर खरीदा जा सके, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। निरीक्षण के दौरान एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी, तहसीलदार केएल पनिका, नायब तहसीलदार बीआर प्रजापति, जिला प्रभारी खाद्य अधिकारी उपस्थित थे।