Mauganj News: मध्य प्रदेश शाहिद पूरे देश में लगभग प्रत्येक जिले के हर गांव में बड़ी संख्या में गौवंश है, खेती के यंत्रीकरण के कारण इनकी कृषि में उपयोगिता पहले की तुलना में काम हो गई है। जिसके कारण बड़ी संख्या में गोवंश बेघर हो चुके हैं। उनकी सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के मौसम में होती है।
मध्य प्रदेश के हर जिले में आपको सड़कों पर गौवंश देखने को मिल जाएंगे, इन निराश्रित गौवंश से फसलों को भी काफी नुकसान हो रहा है, जिससे किसान काफी परेशान है। सड़कों में गौवंश वाहनों की आवाजाही में बाधा बनने के साथ दुर्घटना का कारण बनते हैं।
इसी समस्या को दूर करने के लिए मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज के कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने एक सुंदर पहल की है। कलेक्टर साहब ने रेस्ट हाउस में बनाए गए अपने अस्थाई निवास में निराश्रित गौशाला बनाई है,गौवंश को रखने की व्यवस्था की है।
ऐसी है ‘कलेक्टर की गौशाला’ देखिए जरा
कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने रेस्ट हाउस में बनाए गए अपने स्थाई निवास में आवारा गौवंश को रखने की व्यवस्था की है। इसका नाम कलेक्टर की गौशाला रखा गया है, इस गौशाला से कोई भी व्यक्ति इच्छा से गौ सेवा संकल्प के साथ ले जाकर उसकी सेवा कर सकता है।
आपको बता दें इस तरह गाय को गोद लेने वाले व्यक्तियों को कलेक्टर प्रमाण पत्र भी दे रहे हैं। कलेक्टर अजय श्रीवास्तव की गौशाला के अलावा भी निराश्रित गौवंश को गोद लेने वालों को यह प्रमाण पत्र दिया जा रहा है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
मऊगंज कलेक्टर गौशाला योजना का मऊगंज के रेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में शुभारंभ किया गया पूर्व विधानसभा अध्यक्ष तथा विधायक देवतालाब गिरीश गौतम एवं विधायक नरेंद्र प्रजापति ने संतों की पूजा अर्चना गायों की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ कर दिया है।
मऊगंज बना देश का पहला जिला
मऊगंज गौवंश गोद में लेने वाला देश का पहला जिला बना है। गौ सेवा के इस संकल्प को पूरा करने में जिले के सभी लोग सहयोग दे सकते हैं। इस अवसर पर विधायक मनगवां ने कहा कि कलेक्टर मऊगंज ने निराश्रित गायों को सुरक्षित करने के लिए बहुत सराहनीय पहल की है।
हर व्यक्ति स्वेच्छा से निराश्रित गायों की सेवा में सहयोग करे। हम दो-दो गौवंश भी अपने घर रखकर सेवा करेंगे तो हर निराश्रित गाय को आश्रय मिल जाएगा, कलेक्टर मऊगंज ने जो भगीरथ प्रयास शुरू किया है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा