Mauganj news: खबर मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के अंतर्गत बदमाशों का तांडव सामने आया है आपको बता दे गत दिवस एक ही रात में हनुमना नगर के हनुमान मंदिर सहित चार घरों में जहां चोरों एवं बदमाशों ने तांडव मचाया वही वारदात तो अंजाम दिया मिली जानकारी के अनुसार जहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया वही 06 वाहनों में आग लगाकर दहशत फैलाने का काम किया ।
Mauganj news: तालाब के पास खड़े वाहन को फूंका
केनवा तालाब के पास खड़ी कंटेनर गाड़ी से डीजल निकाला गया फिर आग लगा दी जिसमें प्लास्टिक के फर्नीचर आदि लोड थे गनीमत रही कि डीजल टंकी ब्लास्ट नही हुई नहीं तो पूरी कॉलोनी प्रभावित होती भारी जानमाल से कोई नहीं रोक सकता था।पुलिस को अब तक एक संदेही हाथ लगा है जिससे पूछताछ जारी है ।
उल्लेखनीय है कि चार पांच अगस्त की दरियानी रात दहशतगर्दो ने हनुमना नगर के आराध्य की श्री हनुमान मंदिर का ताला तोड़ा जहां की दान पेटी का भी ताला तोड़ा खजाना लूटना चाहा लेकिन अंदर का लॉक नहीं खुलने से महज वहां से दो घड़ी घंटा उठा ले गए।वहीं बाजू में स्थित मनोज गुप्ता की दो डीजे गाड़ियां तथा सजावट कार में आग लगाकर लाखों का नुकसान कर दिया ।
Mauganj news: DJ वाहन को भी किया आग के हवाले
वही से 25 से 30 कदम पर स्थित गिरिजा देवी पति गंगा प्रसाद गुप्ता के सजावट कार एवं डीजे गाड़ी में भी आग लगाकर तहसनस कर दिया और रामलीला मैदान स्थित गौरव कुमार केसरवानी के घर में घुसकर 4000 नगद एवं मोबाइल की चोरी की गई वही मुन्ना रजक के घर में घुसकर 14000 की चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वहीं बगल में धर्मेंद्र कुमार केसरवानी की मोटरसाइकिल में आग लगा दी। जिससे मोटरसाइकिल जल गई ।
वहीं बदमाशों मे संतोष नहीं हुआ तो एयरटेल टावर के नीचे बनी आवास में भी चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 14000 नगद तथा एक एंड्रॉयड फोन लेकर रफू चक्कर हो गए वह जिनकी जमीन में टावर लगा हुआ है बालेंद्र मिश्रा के घर में भी घुसकर चोरी करना चाहा लेकिन थैला ही हाथ लगा।जिसमें महज पंचाग था।जिसे बाहर फेक फरार हो गए ।
सुबह होते ही घटना की जानकारी पूरी नगर में करंट की तरफ फैल गई जानकारी लगते ही सूचना पर हनुमना पुलिस बल पहुंचा घटना स्थल का मुआयना किया एवं विवेचना में जुटी है मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक संदेही को धर दबोचा है बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक ने कई आरोपियों के साथ उपरोक्त घटनाओं को अंजाम किया हुआ होगा।अधिकारियों का बयान नहीं आया है यह भी उल्लेख करना आवश्यक है गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी कई चोरी की घटना में जेल जा चुका है फिलहाल घटना के संबंध पुलिस पूरी तरह से जांच शुरू कर दी है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा