Mauganj News: मऊगंज जिले में बीजेपी ने जारी की मण्डल अध्यक्ष की सूची, इन चेहरों को मिला मौका, देखे कौन कहां
Mauganj News: भारतीय जनता पार्टी म.प्र. के निर्वाचन अधिकारी श्रीमान विवेक नारायण शेजवलकर जी के अनुमोदन एवं मऊगंज जिले के पर्यवेक्षक श्री रामलाल रौतेल जी की सहमति उपरांत भाजपा जिला मऊगंज में निर्धारित मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न हुई मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरांत निम्नलिखित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मण्डल में …

Mauganj News: भारतीय जनता पार्टी म.प्र. के निर्वाचन अधिकारी श्रीमान विवेक नारायण शेजवलकर जी के अनुमोदन एवं मऊगंज जिले के पर्यवेक्षक श्री रामलाल रौतेल जी की सहमति उपरांत भाजपा जिला मऊगंज में निर्धारित मापदण्डों के आधार पर सम्पन्न हुई मण्डल अध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया के उपरांत निम्नलिखित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उनके सम्मुख दर्शाये मण्डल में मण्डल अध्यक्ष घोषित किया जाता है।
मऊगंज जिले के बीजेपी मंडल अध्यक्ष लिस्ट
हनुमना से सुनील शुक्ल, पिपराही से मोतीलाल बैगा, खटखरी से मुरलीधर द्विवेदी, शाहपुर से मुंद्रिका पटेल, मऊगंज से अमित सिंह, देवतालाब से विनोद कुमार कोल नईगढ़ी से विभा वर्मा, तमरी से नगेंद्र सिंह, रघुराज गढ़ से लवकुश सिंह
