Mauganj News: मऊगंज पुलिस पर बड़ा आरोप लगा है जहां एक युवक की छोटी उखाड़ने और जनेऊ तोड़ने के आरोप को पुलिस अधीक्षक ने गलत बताया है। मऊगंज पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने दावा किया है कि मामले की जांच के दौरान थाने के सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर साफ-साफ बता रही है कि शिकायतकर्ता की चोटी थाने में नहीं उखाड़ी गई थी
एसपी रचना ठाकुर ने मंगलवार को बताया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में शाहपुर पुलिस पर लगे आरोप निराधार निकले हैं। कैमरा में दिख रहा है कि पुलिस जब युवक को अदालत के लिए ले जा रही थी तब भी उसके सिर पर छोटी थी वहीं मेडिकल रिपोर्ट में युवक को लगी चोट गिरफ्तारी के 24 घंटे पहले निकली है
दरअसल, मऊगंज के शाहपुर पहाड़ी गांव में रविवार को एक सड़क हादसा हुआ जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई इस घटना के बाद नाराज परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव को सड़क पर रखकर चक्का जाम किया था। इस पूरे मामले में पुलिस ने करीब 40 लोगों को खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसमें पीड़ित युवक नरेंद्र मिश्रा भी शामिल था
पीड़ित युवक का आरोप है कि रविवार की रात करीब 11:00 बजे पुलिस वाले ने मुझे उठा कर थाने ले गए वहां पट्टे से पिटाई की चोटी उखाड़ी जनेऊ भी तोड़ दिया
कांस्टेबल निलंबित, टीआई लाइन अटैच mauganj News
इस घटना से नाराज ग्रामीणों और ब्राह्मण समाज के लोगों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस पर प्रदर्शन किया उन्होंने पुलिसकर्मियों पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की थी कार्रवाई न होने पर 14 अक्टूबर से आमरण अनशन की चेतावनी भी दी गई थी
पुलिस अधीक्षक रचना ठाकुर ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग कुमार पांडे को दी इसके अलावा कांस्टेबल विवेकानंद यादव को सोमवार की रात सस्पेंड किया गया था। मंगलवार को शाहपुर TI बीसी विश्वास को लाइन अटैच किया गया थाने का प्रभारी अजय पांडे को दिया गया है
गोली मारने की बात कही थी
पीड़ित युवक ने बताया कि शराब भर कर जा रही एक बोलेरो गाड़ी ने चार लोगों को टक्कर मार दी जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तीन लोग घायल हुए युवक के परिजन ने शव रख कर चक्कर जाम किया मैं भी वहां मौजूद था
रात 11:00 बजे पुलिस वाले मुझे उठकर थाने ले गए मुझे थाने में मारा पीटा मेरी चोटी उखाड़ दी डायल हंड्रेड का ड्राइवर और दो अन्य लोग सोनू खान और हारुन भी वहां मौजूद थे इसके बाद पुलिसकर्मी मुझे मेडिकल के लिए ले गए मेडिकल नहीं हुआ लौटते समय बीच रास्ते में नदी के पास गाड़ी रोक दी पुलिस वालों ने किसी राहुल दादा का नाम लेते हुए कहा कि इस गोली मार दो। युवक के द्वारा जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने का आरोप भी लगाया गया है
थाने में युवक की चोटी उखाड़ी
मऊगंज में एक युवक की थाने में बेरहमी से पिटाई कर चोटी उखाड़ने की घटना सामने आई है। पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस ने थाने में ले जाकर पट्टे से पिटाई की तथा चोटी उखाड़ी और जनेऊ तक तोड़ दिया इस घटना से नाराज ग्रामीण और ब्राह्मण समाज के लोगों के द्वारा सोमवार को पुलिस अधीक्षक ऑफिस पर प्रदर्शन किया उन्होंने पुलिसकर्मी पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है
जीतू पटवारी ने दी चेतावनी
जीतू पटवारी ने कहा – भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में पुलिसवालों की भर्ती की है या गुंडों की?
शाहपुर में ब्राह्मण युवक नरेंद्र मिश्र, जिसने शराब माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई, उस पर पुलिस ने बर्बरता से हमला किया, जिसके बाद इन वर्दीवाले गुंडों ने ब्राह्मण भाई की चोटी उखाड़ी, जो न केवल अमानवीय कृत्य है, बल्कि हिंदू परंपराओं का भी अपमान है।
आख़िर कब तक मेरे प्रदेश में माफिया सरकार का जंगलराज बना रहेगा? मुख्यमंत्री जी को तुरंत ऐसे पुलिस अधिकारियों को निलंबित करके क़ानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए, अन्यथा थाने में बैठकर पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ मैं ख़ुद FIR लिखवाऊँगा।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा