MP News: मोहन यादव के राज्य में जंगलराज, मऊगंज में बेटे के हत्यारों को फांसी चढ़वाने के लिए विद्याशंकर जायेगा हाईकोर्ट
MP News: सूबे के मुखिया जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नए-नए ऐलान करते हैं तो दूसरी तरफ गरीबों को कानून का सहारा भी नहीं मिल पाता और वह कई वर्षों से इधर-उधर भटकते रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा संभाग के मऊगंज में देखने को मिला है। जहां …

MP News: सूबे के मुखिया जहां एक तरफ मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नए-नए ऐलान करते हैं तो दूसरी तरफ गरीबों को कानून का सहारा भी नहीं मिल पाता और वह कई वर्षों से इधर-उधर भटकते रह जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा संभाग के मऊगंज में देखने को मिला है। जहां 2022 में एक केवट परिवार के 25 वर्षीय बेटे की 3 आरोपियों ने मिलकर हत्या कर दी। (परिवार की शंका) मृतक की पत्नी भीख मांग जीविका चला रही तो दूसरी तरफ मृतक के पिता विद्याशंकर केवट आरोपियों को फांसी पर चढ़ाने के लिए रीवा कमिश्नर और एमपी हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.
खेत में आलू लगाते - लगाते हुए था गायब
दरअसल, यह मामला 4.12.2022 में प्रकाश में आया था। जहां लवकुश केवट पिता विद्याशंकर केवट उम्र 25 साल पांती मिश्रान थाना हनुमना जिला मऊगंज पड़ोस में एक खेत में आलू लगाने घर से निकला था। शाम करीब वह गायब हो गया। तब से लेकर आज तक लापता लवकुश केवट की कोई खबर नहीं मिल पाई. पिता के द्वारा नजदीकी थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई. लेकिन हनुमना पुलिस कोरेक्स तस्करी में व्यस्त थी.
पत्नी भीख मांग जीविका चला रही
गुमसुदा लवकुश केवट की पत्नी बेसहारा हो गई है। वह जीविका चलाने के लिए भीख मांग रही है। लापता के पिता विद्याशंकर का कहना है कि लवकुश की एक बेटी है। बिना पिता वो भी बेसहारा है। न्याय ना मिल पाने से सभी टूट चुके है। आपको बता दें लवकुश केवट के पिता को पहले आशंका गुमसुदी की थी लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया वैसे - वैसे हत्या की आशंका होने लगी।
अब हत्या की आशंका में भटक रहा परिवार
लवकुश केवट के पिता विद्या शंकर केवट का और पूरे परिवार का ऐसा आरोप है कि लवकुश की हत्या उन्हीं के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कर दी है। विद्या शंकर का कहना है की बेटे के शरीर के अंगों को जमीन में दफन कर दिया गया है उन्होंने अपनी यह शिकायत मऊगंज के पूर्व पुलिस अधीक्षक विवेक जैन और वर्तमान पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर से की है। लेकिन उनकी एफआईआर भी अभी तक दर्ज नहीं की गई जिसके कारण पूरा केवट परिवार न्याय के लिए भटक रहा है।
रीवा कमिश्नर और एमपी हाई कोर्ट जाएगा पिता
गुमशुदा लव कुश केवट के पिता विद्या शंकर केवट की मांग पिछले दो वर्षों से प्रशासन के किसी आलाधिकारी ने पूरी नहीं की है जिसके बदौलत इस केवट परिवार की जिंदगी भी दांव पर लगी हुई है। पिता का आरोप है की पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज नहीं करती अतः मऊगंज से राहत न मिलने के बाद परिवार अब रीवा कमिश्नर का दरवाजा खटखटाएगा अगर यहां से भी उनको राहत नहीं मिलती है तो वह जबलपुर हाईकोर्ट जाएंगे
मोहन यादव का कानून गरीबों के लिए नहीं MP News
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आए दिन नए कानून को लेकर बड़े-बड़े ऐलान करते हैं लेकिन जमीन स्तर पर इन घोषणाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिल पाता। इसका अच्छा उदाहरण गरीब केवट परिवार है जो बेटे को न्याय दिलाने के लिए जिला से लेकर संभागीय अधिकारियों तक भटकने को मजबूर है। लेकिन उसे कोई आस नजर नहीं आ रही है।