Mauganj News: मां की नजरो के सामने बेटे ने दी जान, मऊगंज में आत्महत्या का वीभत्स नजारा
मऊगंज जिले के हनुमना थाना अंतर्गत उप थाना हाटा के रामकुड़वा कुंडा में एक 27 वर्षीय युवक ने मां के सामने ही कूड़े में कूद कर जान दे दी है। हाटा उप थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब वर्मा के मुताबिक यह घटना 23 जुलाई को दोपहर 1 बजे हुई थी। जिसके बाद स्थानी लोगो ने पुलिस को सूचना दी और रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद शव का पंचनामा कर हनुमना सामुदायिक भवन मरचुरी में शव को रखा गया।
क्या था मामला
दरअसल, 23 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि राहुल शाहू पिता रामानंद शाहू उम्र 27 वर्ष निवासी कोढवा सुबह से ही घर से गायब था। तब गांव के कुछ लोगो ने उसके घर सूचना दी की राहुल हाटा कूड़ा के पास बैठा हुआ है। जिसके बाद मां उसे बुलाने वहा पहुंची, लेकिन राहुल मां को आते देख कूड़ा में कूद गया।
लोगो ने बताया कि समय करीबन 01.00 दोपहर मेरे चाचा का लडका मुझे फोन करके बताया कि भाई राहुल साहू हाटा कूडा में कूद गया है तब मैं तथा गावं के लोग जाकर ऊपर से देख तो भाई राहुल साहू का सिर दिख रहा है, तब मैं तथा परिवार के लोग कूड़ा मे नीचे जाकर देखे तो भाई राहुल साहू का शरीर पूरा पानी में डूबा हुआ था जिसकी मृत्यु हो चुकी थी, मैं व परिवार के लोग मिलकर उसे बाहर निकाले है।
