Mauganj News: मऊगंज जिले का देवरा कांड अभी भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। आपको बता दें कि मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल को एक व्यक्ति ने अश्लील गालियां और धमकी भी दी है। जिसका ऑडियो काफी वायरल हो रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें आगामी 14 दिसंबर को प्रदेश के मुखिया मोहन यादव जिले में एक दिवसीय दौरे के लिए आने वाले है। ऐसे में यह हादसा बिल्कुल भी ठीक नहीं है।

Also Read: चलती मेट्रो में प्रेमी-प्रेमिका की शर्मनाक आशिकी, खुलेआम एक दूसरे के साथ कर दी ऐसी गंदी हरकत पानी-पानी हुए यात्री

14 दिसंबर को मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे के लिए नवगठित जिला मऊगंज आने वाले हैं,ऐसे में मऊगंज विधायक को इस तरह से जान से मारने की धमकी और अश्लील गालियां का ऑडियो वायरल हुआ है। जो मऊगंज प्रशासन के लिए चिंताजनक है।

क्या है मऊगंज देवरा कांड

आपको बता दें कि मऊगंज जिले के देवरा गांव स्थित महादेवन मंदिर प्रांगण में मुस्लिम और कई आदिवासी रहते हैं। जिसे विधायक प्रदीप पटेल और हिन्दू समाज अवैध अतिक्रमण मानता है। यही कारण है कि विधायक द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए धरना दिया गया। बीते 23 नवंबर को विवादित दीवार गिराई गई,उसके पहले भी दिवाल हटाने का प्रयास मऊगंज विधायक द्वारा किया गया था लेकिन दोनों पक्षों में पथराव हो गया था।

विधायक को जान से मारने की धमकी और गलियां

आपको बता दें कि वायरल ऑडियो में साफ साफ सुना जा सकता हैं कि विधायक के लिए अश्लील गालियां दी जा रही है,और जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उतना ही भी मऊगंज विधायक के परिवार को भी गलियां दी जा रही है। जिसका ऑडियो वायरल हुआ है। हालांकि अभी इसपर प्रशासन का किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है। एक सवाल यह भी है कि 48 घंटे बाद CM मोहन यादव मऊगंज आने वाले है।

वायरल आडियो जसकी पुष्टि हरित प्रवाह संस्थान नहीं करता