चेक पोस्ट और पुलिसवाले से परेशान ट्रक ड्राइवर ने लगाई फांसी?, हनुमना यूपी-मप्र बॉर्डर पर दो वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जिसमें चेक पोस्ट और पुलिस वालों से परेशान होकर एक ट्रक ड्राइवर ट्रक के ऊपर खड़े होकर फांसी लगाने की कोशिश की है। इस बीच पुलिस की वर्दी में एक …

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक ट्रक ड्राइवर का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है। जिसमें चेक पोस्ट और पुलिस वालों से परेशान होकर एक ट्रक ड्राइवर ट्रक के ऊपर खड़े होकर फांसी लगाने की कोशिश की है। इस बीच पुलिस की वर्दी में एक कर्मचारी लगातार ट्रक ड्राइवर को रोकने का प्रयास कर रहा है। वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि ट्रक ड्राइवर चेक पोस्ट वालों से परेशान था। जिसके कारण सड़क पर गाड़ी खड़ी करके उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया हालांकि समय रहते पुलिसकर्मी और अन्य लोगों की सहायता से उसको बचाया गया तथा समझाएं दी गई, इस पूरे मामले को लेकर रीवा जोन के प्रभारी पुलिस महानिरीक्षक साकेत प्रसाद पांडे ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
ट्रक चालक ने फांसी लगाने की कि कोशिश
दरअसल, उत्तर प्रदेश - मध्य प्रदेश हनुमना बॉर्डर से वीडियो सामने आया है जहां चेक पोस्ट और पुलिसकर्मी से परेशान एक ट्रक चालक आत्महत्या करने की कोशिश की आरोप लगाया कि यहां हर दिन उगाही और वसूली का कार्य किया जाता है। जिसके प्रमाण में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें मिलियन व्यूज आ चुके है। सोशल मीडिया पर इन दोनों वीडियो वायरल होने के बाद रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने वीडियो जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।
सोशल मीडिया पर दो - दो वीडियो वायरल
हनुमना चेक पोस्ट में आए दिन वाहन चालकों से चेक पोस्ट के द्वारा अवैध वसूली की जाती है और लगातार परेशान किया जाता है। इसके प्रमाण सोशल मीडिया पर दो-दो वीडियो है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों को रोका जाता है फिर उनसे दस्तावेज के नाम पर उनसे अवैध वसूली की जाती है। जिससे ट्रक चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सभी की मिली भगत से यहां का मुद्दा आगे नहीं निकलता लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर दो-दो वीडियो सामने आ गए हैं संभावना लग रही है कि रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक जल्द ही इस पर कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं।