Mauganj News: मऊगंज जिले के हनुमना स्थित एक सरकारी कॉलेज में छात्रों द्वारा कक्षा में बीयर के साथ जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में कुछ छात्र-छात्राएं और शिक्षक बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान नजर आ रहे हैं, जहां खुलेआम बीयर की बोतलें दिखाई दे रही हैं।

SP रसना ठाकुर का बड़ा एक्शन,मऊगंज में पदस्थ TI पर गिरी गाज,कर दिया लाइन अटैच जानें क्या थी वजह!

वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कुछ छात्र कक्षा में ही बीयर की बौछार कर रहे हैं, जबकि कुछ छात्राएं इस हरकत को गलत बता रही हैं। इस घटना के सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता दिखाई है।

कॉलेज के प्राचार्य बी.आर. मौर्य ने इस मामले को शैक्षणिक संस्थान की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rewa News: रीवा में भाजपा नेता पर हमला दबंगों ने किया जानलेवा वार,संजय गांधी अस्पताल में भर्ती उपचार जारी

इस घटना की जांच के लिए मऊगंज पीएमश्री कॉलेज के प्राचार्य एस.एल. मिश्रा और हनुमना के प्राचार्य बी.एल. मौर्य को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उच्च शिक्षा विभाग के अतिरिक्त संचालक डॉ. आर.पी. सिंह ने भी इस मामले को अनुशासनहीनता करार दिया है और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और दोषियों पर उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।