Mauganj News: मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उत्कृष्ट सीनियर बालक छात्रावास में शनिवार रात करीब 11 बजे सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। हादसे में एक छात्र का पैर कट गया तथा रसोइया समेत आठ छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी ले जाया गया। यहां से सभी घायलों को संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा रेफर कर दिया गया।

हादसा उस समय हुआ जब छात्र सो रहे थे। छात्रावास के रसोइए को लगा कि कहीं आग लग गई है। उसने इसकी सूचना छात्रों को दी। सभी भागकर पीछे बने किचन की ओर देखने लगे। तभी तेज धमाका हुआ और सभी घायल हो गए। शिवेंद्र साकेत पुत्र महेश साकेत उम्र 15 वर्ष निवासी पुरवा का एक पैर घटनास्थल पर ही कट गया।

विंध्य में CM मोहन यादव की ललकार,कहा छाती में पैर रखकर सुनाएंगे राम-कृष्ण की गाथाएं,विरोधियों पर गरजे मुख्यमंत्री

घटना की सूचना मिलते ही मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक रसना ठाकुर, तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज बागरी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की जानकारी ली तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया।

हादसे में घायल छात्र - Mauganj News

संदीप कुमार - 15 वर्ष

शिवम साकेत - 16 वर्ष

संदीप कुमार - 17 वर्ष

शिवेंद्र साकेत - 15 वर्ष

प्रिंस साकेत - 17 वर्ष

रंजीत साकेत - 18 वर्ष

मोहित साकेत - 16 वर्ष

राजराखन साकेत - 16 वर्ष

राम रहीश कोल - 33 वर्ष (रसोइयां)

छात्रावास अधीक्षक निलंबित, मुआवजे की घोषणा:

सिलेंडर विस्फोट पर मुख्यमंत्री ने कहा- मऊगंज जिले के नईगढ़ी स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति छात्रावास में देर रात अचानक सिलेंडर विस्फोट होने से 8 छात्र एवं 1 रसोइया के घायल होने की जानकारी मिली है। सभी घायलों को समुचित उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज रीवा भेजा गया है।

इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक छात्र को राज्य सरकार द्वारा 2 लाख रुपए, अन्य गंभीर रूप से घायल छात्रों को 50-50 हजार रुपए तथा अन्य घायलों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी। छात्रावास अधीक्षक को तत्काल निलंबित करने के साथ ही जांच समिति गठित की गई है, जो एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट देगी।

प्रदेश के सभी जिलों के छात्रावासों में पर्याप्त सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।