मऊगंज

मऊगंज में CHMO का बड़ा एक्शन,3 BMO सहित 9 कर्मचारियों के वेतन पर लगाई रोक,जानिए क्या है मामला!

Big action by CHMO in Mauganj, salary of 9 employees including 3 BMOs stopped, know what is the matter!

Mauganj News: शनिवार को मऊगंज में सीएमएचओ ने योजनाओं के कार्यों में लापरवाही बरतने पर तीन बीएमओ का दिसंबर का वेतन रोक दिया है। सीएमएचओ ने यह कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन पर जननी सुरक्षा योजना और प्रसूति सहायता योजना समेत लंबित शिकायतों का निराकरण न होने पर की है।

Also Read:- PM Kisan Yojana देश के करोड़ों किसान को मिल नए साल का तोहफा,इस दिन खाते में आएंगे 5000 रुपए 

बताया गया कि मऊगंज ब्लॉक में बीएमओ डॉ. प्रद्युम्न शुक्ला, बीपीएम नीरज तिवारी, अरुण सिंह बघेल बीएएम और बीसीएम संजीव मिश्रा का वेतन रोका गया है। वहीं हनुमना ब्लॉक में बीएमओ नागेंद्र प्रकाश मिश्रा, प्रभारी बीपीएम प्रफुल्ल गुप्ता और बीसीएम पवन प्रजापति का वेतन रोका गया है।

इसी तरह नईगढ़ी ब्लॉक में बीएमओ डॉ. एसडी कोल समेत बीपीएम धीरज पाठक, शंकर प्रसाद त्रिपाठी और ज्योति मिश्रा बीसीएम का वेतन रोका गया है। सीएमएचओ डॉ. संजीव शुक्ला लगातार शिकायतों के निराकरण के निर्देश दे रहे थे। उसके बावजूद भी अधिकारी-कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गौरतलब है कि मऊगंज जिले के तीनों ब्लॉक में प्रसूति सहायता की 637 शिकायतें लंबित हैं। जिसमें नईगढ़ी में 101, मऊगंज में 206 और हनुमान में सबसे ज्यादा 330 शिकायतें लंबित हैं।

इसी तरह लोक स्वास्थ्य की कुल 127 शिकायतें लंबित हैं। नईगढ़ी में 30, मऊगंज में 46 और हनुमान में 51 शिकायतें लंबित हैं। मऊगंज जनपद में स्वास्थ्य विभाग की कुल 793 शिकायतें लंबित हैं। जिनका निराकरण नहीं हो सका है।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button