मऊगंज कलेक्टर का एक्शन मोड जारी,प्रशासक सेवा सहकारी समिति गौरी को कारण बताओ नोटिस!
Mauganj News: मऊगंज अजय श्रीवास्तव इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे है। उपार्जन केंद्र में अव्यवस्था पाए जाने पर प्रशासक सेवा सहकारी समिति गौरी श्री दुर्गेश मिश्रा को दिया गया कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब मांगा है। Also Read: JIO ने लॉन्च कर दिया 3 महीने वाला सस्ता रिचार्ज प्लान,मिलेगा सब …

Mauganj News: मऊगंज अजय श्रीवास्तव इन दिनों एक्शन मोड में दिख रहे है। उपार्जन केंद्र में अव्यवस्था पाए जाने पर प्रशासक सेवा सहकारी समिति गौरी श्री दुर्गेश मिश्रा को दिया गया कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। जवाब मांगा है।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हनुमना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि दिनांक 19.12.2024 को उपार्जन केन्द्र गौरी पर निरीक्षण के दौरान आप अनुपस्थित थे। केन्द्र पर लगभग 40 किसान पिछले 03 दिनों से अपनी तुलाई का इंतजार कर रहे थे।
केन्द्र पर लगभग 10,000 बोरियां बिना सिलाई एवं बिना स्टैकिंग के खेत में फैली हुई थी, जिससे केन्द्र पर तुलाई हेतु स्थान का अभाव हो गया तथा किसानों की तुलाई अकारण बंद पायी गयी, जिससे केन्द्र पर अव्यवस्था फैल गयी। समिति के समिति प्रबंधक भी केन्द्र पर उपस्थित नहीं पाये गये।
Also Read: मऊगंज कलेक्टर का बड़ा एक्शन, जिला अधिकारी को किया सस्पेंड,जाने वजह
अतः आपके द्वारा केन्द्र पर नियुक्त समिति प्रबंधक/उपार्जन अधिकारी द्वारा शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना को प्रभावित किया गया, जो अत्यंत उदासीनता, लापरवाही एवं अत्यंत आपत्तिजनक है। आपका उक्त कृत्य शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति
की स्पष्ट अवहेलना है। अतः आप 03 दिवस के अन्दर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें कि क्यों न आपकी संस्था को आवंटित उपार्जन केन्द्र निरस्त कर अन्य किसी संस्था को आवंटित किया जाये।
आपके संगठन को भविष्य में क्रय कार्य हेतु काली सूची में डाला जाए। आपके विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। यदि निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है अथवा स्पष्टीकरण से समाधान नहीं पाया जाता है तो आपके विरुद्ध उपर्युक्त कार्यवाही की जाएगी।