मऊगंज में कलेक्टर का बड़ा एक्शन,धान खरीदी केंद्र सहित 8 अधिकारियों को नोटिस जारी,जानिए वजह!
Big action of the collector in Mauganj, notice issued to 8 officials including self-help group, know the reason!
Mauganj News: मऊगंज में कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने सीएम हेल्पलाइन और धान खरीदी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की है। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन के मामलों में लापरवाही बरतने वाले 8 अधिकारियों और धान खरीदी में अनियमितता बरतने वाले 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
इन पर गिरी कलेक्टर की गाज
CM हेल्पलाइन मामले में जनपद पंचायत मऊगंज के सीईओ रामकुशल मिश्रा, नईगढ़ी की सीईओ कल्पना यादव, तहसीलदार हनुमान कुवारेलाल पनिका, तहसीलदार मऊगंज सौरभ मरावी और तहसीलदार नईगढ़ी मणिराज सिंह बागरी को लेवल-1 पर शिकायतों की सुनवाई नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है।
बीएमओ नईगढ़ी एसडी कोल, एसडीओ जल संसाधन देवेश पटेल और जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अजय चतुर्वेदी को बड़ी संख्या में मामले लंबित रखने और बैठक में अनुपस्थित रहने पर नोटिस जारी किया गया है।
धान खरीदी केंद्र में लापरवाही
सेवा सहकारी समिति बहुती के प्रबंधक रमाशंकर तिवारी और दीनदयाल स्व सहायता समूह पूर्वा की अध्यक्ष शांति गोस्वामी को भी धान खरीदी में गंभीर अनियमितता बरतने पर नोटिस जारी किया गया है। बहुती खरीदी केन्द्र पर 96.61 क्विंटल अतिरिक्त धान खरीदा जाना पाया गया, जबकि पुरवा केन्द्र पर 4968 बोरी कम पाई गई तथा धान बिना सिलाई वाले बोरों में रखा हुआ था।
तीन दिन में देना होगा जवाब
सभी अधिकारियों को तीन दिन में संतोषजनक जवाब देने को कहा गया है। जवाब नहीं मिलने पर एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। धान खरीदी में शामिल समिति व समूह को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई भी प्रस्तावित है।