‘मैं मऊगंज कलेक्टर जिले में अवकाश की घोषणा करता हूं।’, कुछ इस तरह पेश हुआ IAS अजय श्रीवास्तव का आदेश
मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का एक घोषणात्मक-आदेश जारी हुआ, आने वाले 8 महीनों में 3 दिन स्थानीय अवकाश रहेंगे।
मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस अधिकारी मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव का एक घोषणात्मक-आदेश जारी हुआ, शासकीय अवकाश कलेंडर में जनवरी – अगस्त के बीच आने वाले त्योहार पर छुट्टी का ऐलान किया, जो 14 जनवरी 2025 से आदेश का पालन होगा। मकर संक्रांति में पूरे मऊगंज जिले में बैंक/ कोषालय / उप कोषालय चालू रहेंगे। 13 मार्च को होली होलिका दहन में भी अवकाश रहेगा। 27 अगस्त गणेश चतुर्थी में भी अवकाश का आदेश जारी हुआ है।
मऊगंज जिले में 3 दिन के लिए अवकाश घोषित
मऊगंज कलेक्टर IAS अजय श्रीवास्तव के द्वारा शनिवार 11 जनवरी को एक आदेश जारी किया जिसमें स्थानीय अवकाश का उल्लेख करते हुए, आदेश जारी किया जिसमें लिखा – म.प्र. शासन समान्य प्रशासन विभाग मन्त्रालय भोपाल के पत्र कमांक एफ 3-2/1999/1/4 भोपाल दिनांक 30 मार्च 1999 द्वारा जिले के भीतर तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा करने के लिए अधिकृत करने के फलस्वरूप सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग दो के अनुक्रमांक-4 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये में अजय श्रीवास्तव कलेक्टर मऊगंज निम्नलिखित दिनांक/दिन/त्योहार के लिए वर्ष 2025 के लिए मऊगंज में स्थानीय अवकाश घोषित करता है।
मऊगंज में 2025 के त्योहार
के लिए अवकाश घोषित
14 जनवरी 2025 – मकर संक्रान्ति/पौगल मंगलबार , – 13 मार्च 2025 होली (होलिका दहन), 27 अगस्त 2025 – गणेश चतुर्थी बुधवार उक्त स्थानीय अवकाश जिले के कोषालय/उप कोषालय तथा बैंकों पर लागू नहीं होगे।