Mandala news: वन विभाग की बड़ी कार्यवाही, अवैध लकड़ी से भरा ट्रक जप्त वन मंडल अधिकारी शाजापुर, मंयक चांदीवाल तथा उप वनमंडल अधिकारी आगर जामसिंह मुवेल के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी आगर लक्ष्मीनारायण चौधरी के निर्देशन में निपानिया बैजनाथ के आगे आगर-सुसनेर मार्ग पर अवैध काष्ठ से भरा हुआ ट्रक क्रमांक MH19 CX4913 अवैध परिवहन करते हुए जप्त किया गया।
Mandala news: महाराष्ट्र तक होती है तस्करी
वाहन चालक आरोपी अश्फाक शेख पिता मेहबुब निवासी धुलिया महाराष्ट्र के विरूद्व अवैध रूप से काष्ट का परिवहन करने पर म.प्र. वनोपज व्यापार विनि. अधिनियम 2000 की धारा 3 का उल्लंघन के तहत् प्रकरण पंजीबद्व किया गया। प्रकरण की कार्यवाही में लाखनसिंह उप वनक्षेत्रपाल, छगनलाल परमार वनरक्षक, विपिन शर्मा वनरक्षक, गोविंदनारायण शर्मा वनरक्षक, अशोक कुमार ड्रायवर की सराहनीय भुमिका रही।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा