Singrauli news: सिंगरौली में नॉर्दर्न कोल्ड फील्ड लिमिटेड (NCL) के डॉक्टर की नदी में डूबने से मृत्यु हो गई नदी में डूब रही 13 साल की मासूम बच्ची को बचाने उतरे थे उनके साथ पांच और लोग भी नदी में उतरे थे लोगों को डूबता देख एक किसान विश्वनाथ ने मंदिर की 50 फीट ऊंची छत से नदी में छलांग लगाई यह देख उसके दूसरे किसान साथी भी नदी में कूद गए किसान ने बताया कि अगर समय पर नहीं कूदे होते हैं तो पांचो लोग डूब सकते थे।

इनकी फैमिली पिकनिक मनाने आई थी, रिटायर्ड डॉ. प्रवीण मुंडा
डॉ. हरीश सिंह पिता योगेन्द्र सिंह, डॉ. डीजे बोरा पिता दिलीप बोरा सुनील कुमार पिता सुभाष कुमार (विजिलेंस ऑफिसर) पीके भंडारी उर्फ प्रवीण कुमार (विजिलेंस ऑफिसर)

सीसीएल के नेहरू अस्पताल में डॉक्टर हरीश सिंह 37 वर्ष डेंटिस्ट थे सोमवार सुबह प्रेरणा मुंडा (13) पुत्री डॉक्टर प्रवीण मुंडा का शव बाहर निकल गया।

किसानों ने बताई घटनाक्रम की जानकारी singrouli news

नदी किनारे खेती कर रहे बाबू और राजकुमार नामदेव ने बताया कि हम वहां मौजूद थे रविवार की दोपहर के करीब 12:30 बजे थे. गोपद नदी किनारे मंदिर के पास पांच गाड़ियां रुकी जिनमें से 18 से 20 लोग मौजूद थे. उनमें पांच पुरुष पांच महिलाएं और करीब आठ बच्चे थे सभी बच्चों की उम्र 7 से 14 वर्ष के बीच थी वे लोग अपने घर से खाना लेकर पहुंचे थे क्योंकि यहां नदी में पानी कम था इसलिए टिफिन और चटाई लेकर पैदल नदी पार कर रहे थे.

साथी रमेश को डॉक्टर प्रवीण मुंडा पहले से जानते थे उन्होंने रमेश को फोन कर बुलाया उसके साथ हम सभी पहुंचे हम नदी के इस पार वह दूसरे किनारे पर थे सभी लोग पार्टी में मस्त हुए थे हम भी मंदिर देखने चले गए थे हमने सभी से पानी में न उतरने के लिए भी कहा

मना करने के बावजूद भी बच्चे नहाने के लिए नदी में उतर गए इनमें से प्रेरणा मुंडा बेटी और अन्य बच्चा ट्यूब लेकर उसमें बैठकर दोनों नदी में नहाने लगे थोड़ी देर के बाद प्रेरणा मुंडा ट्यूब के सहारे गहरे पानी में पहुंच गई करीब 40 फीट गहरा पानी है उनके साथ नहा रही एक अन्य बच्ची उसे बचाने गई तो वह भी डूबने लगी फिर बच्चों ने शोर मचाया

एसडीईआरएफ ने रात में ही चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

बैढ़न से पहुंची एसडीईआरएफ की 14 सदस्यीय टीम ने रात में ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि इससे पहले रात में ही हाइड्रोजन के जरिए बच्ची की तलाश की कोशिश की गई थी।