Mahindra Thar Roxx पहली चाहते हैं खरीदना,इस तरीके से अपने घर ले आएं 'VIN 0001' नंबर वाला पहला 5 डोर मॉडल!
Mahindra Thar Roxx: Mahindra Thar Roxx अपने पहले मॉडल को नीलाम करने जा रही है, जिससे मिले पैसे को कंपनी अच्छे काम में डोनेट करेगी। Mahindra Thar Roxx महिंद्रा ने अगस्त के महीने में अपनी मोस्ट अवेटेड ऑफ रोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स को मार्केट में लॉन्च किया था,अब कंपनी ने थार की पहली यूनिट …

Mahindra Thar Roxx: Mahindra Thar Roxx अपने पहले मॉडल को नीलाम करने जा रही है, जिससे मिले पैसे को कंपनी अच्छे काम में डोनेट करेगी।
Mahindra Thar Roxx महिंद्रा ने अगस्त के महीने में अपनी मोस्ट अवेटेड ऑफ रोडिंग कार महिंद्रा थार रॉक्स को मार्केट में लॉन्च किया था,अब कंपनी ने थार की पहली यूनिट को VIN 0001 नंबर प्लेट के साथ नीलाम करने का प्लान किया है।
कंपनी ने 2020 में भी 3 डोर थार वाले मॉडल की पहली यूनिट को नीलाम किया था,इस नीलामी के लिए महिंद्रा ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। नीलामी से जुटाई गई राशि को विजेता की पसंद के NGO को दान कर दिया जाएगा।
Mahindra Thar Roxx फीचर्स
महिंद्रा थार रॉक्स में आपको कई आरामदायक फीचर्स मिल जाते हैं इसमें 10.25 इंच का डिस्प्ले मिल जाता है, जिसमें क डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए और दूसरा टचस्क्रीन के लिए हैं।
साथ ही एक पैनोरमिक सनरूफ और रियर एसी वेंट के साथ एक ऑटोमैटिक एसी भी ग्राहकों को मिल जाता है, वहीं सुरक्षा के लिहाज से आपको छह एयरबैग, एक
360-डिग्री कैमरा सेटअप, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिल जाता है।
थार रॉक्स के बेस वेरिएंट में आपको 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो 160bhp और 330nm का टॉर्क पैदा करता है,साथ ही इसें आपको 2
लीटर का डीजल इंजन मिल जाता है। जो कि 150bhp और 330nm का टॉर्क देता है। दोनों ही इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
थार की पहली यूनिट के लिए बोली 15 सितंबर 2024 को शाम 5 बजे से ऑनलाइन शुरू होगी और अगले दिन शाम 5 बजे तक खत्म होगी, कंपनी अपने टॉप स्पेक वेरिएंट AX7 L डीजल ऑटोमैटिक 4WD की नीलामी करेगा, नीलामी में जीतने वाले विजेता के पास
सभी साल कलर ऑप्शन में से किसी एक को चुनने का विक्लप होगा इसके अलावा पहली यूनिट पर न केवल 'VIN 0001' होगा, बल्कि इस पर आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर वाला एक बैज भी होगा।