Mahindra Thar Roxx: लंबे समय के बाद महिंद्रा में अपनी नई थार रॉक्स लांच कर दी है डीजल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये है। नई थार में ज्यादा स्पेस और फीचर्स की भरमार देखने को मिलती है।

Mahindra Thar Roxx लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा कंपनी में 18 में स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी नई फाइव डोर को बेहद आकर्षक कीमत और शानदार फीचर्स के साथ लांच किया है,इस एसयूवी का नाम महिंद्रा थार रॉक्स रखा गया है। ऑल न्यू महिंद्रा थार रॉक्स को लग्जरी, परफॉर्मेंस और कटिंग एज टेक्नॉलजी के साथ ही बिल्कुल नए प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

जिसमें वर्ल्ड क्लास NHV (नॉयज, वाइब्रेशन और हार्शनेस) और रिफाइंड राइड क्वॉलिटी देखने को मिलती है। नई महिंद्रा थार में 3 डोर मॉडल के मुकाबले बेहद खास खूबियों के साथ ही पावरफुल इंजन मिलता है, जिससे यह ग्राहकों की सारी जरूरतें पूरी करती है।

इस शानदार एसयूवी के कीमत की बात करें तो महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी के फिलहाल रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस का खुलासा किया गया है। थार रॉक्स के MAX पेट्रोल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 12.99 लाख रुपये और डीजल मैनुअल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.99 लाख रुपये है।

4-व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की कीमत का भी जल्द खुलासा किया जाएगा, कोच्चि में ऐक्टर-डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर के हाई-ऑक्टेन कंसर्ट में नई महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर एसयूवी की कीमत का खुलासा किया गया। नई थार रॉक्स ब्लैक और वाइट के साथ ही और भी आकर्षक कलर ऑप्शन में है।

नई महिंद्रा थार रॉक्स एसयूवी के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल, LED लाइट्स, बेहतर बूट स्पेस और आकर्षक डिजाइन के साथ ही केबिन में ज्यादा स्पेस, बेहतर लेगरूम और हेड रूम, 10 इंच से बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, हरमन कार्डन ब्रैंडेड ऑडियो सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और लेडरेट डैशबोर्ड समेत काफी खूबियां दी गई हैं।