Mahindra Thar Roxx: भारतीय बाजार में लॉन्च हुई नई Mahindra Thar Roxx, लक्जरी फीचर्स शानदार लुक,जानें कीमत!

Mahindra Thar Roxx: भारतीय बाजार में अपने नए फिचर्स और शानदार डिजाइन के साथ महिंद्रा थार रॉक्स लॉन्च हुई है, इस एसयूवी में कई अत्याधुनिक सिस्टम।

Mahindra Thar Roxx भारत की वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी शानदार गाड़ियों के लिए दुनिया भर में काफी लोकप्रिय है। देश में छोटे से बड़े लोग महिंद्रा की गाडियां खरीदना पसंद करते है। 15 अगस्त के दिन महिंद्रा कंपनी ने अपनी पापुलर एसयूवी महिंद्रा थार का नया वर्जन महिंद्रा थार रॉक्स को एक शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ बाजार में लांच किया है। आपको बता दें कि इस एसयूवी में आपको वॉयस कमांड जैसी अत्याधुनिक सिस्टम देखने को मिलेंगे।

ARAI सर्टिफिकेट से इस धाकड़ गाड़ी के माइलेज की जानकारी भी सामने आ गई है। महिंद्रा की थार रॉक्स का पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। साथ ही इस दमदार एसयूवी में आपको कई नए शेफ्टी फीचर्स कम्पनी द्वारा दिए गए है।

महिंद्रा थार रॉक्स का बेहतरीन डिजाइन

महिंद्रा थार रॉक्स को एक लंबा व्हीयलेस दिया गया है जो इसे साथ मिले 2 नए दरवाजों के लिए जरुरी था। जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं।

माइलेज दमदार थार रॉक्स असरदार

महिंद्रा थार रॉक्स के इंजन की बात करें तो पेट्रोल इंजन 12.40 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। इसके अलावा नई एसयूवी का डीजल इंजन 15.20 किमी/लीटर तक माइलेज देता है। हालांकि ऑनरोड माइलेज इससे कुछ अलग होता है। सड़क पर मिलने वाले असली माइलेज की बात करें तो एसयूवी का पेट्रोल इंजन कुछ 11 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं इसका डीजल इंजन करीब 12 किमी/लीटर माइलेज निकालता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

महिंद्रा थार रॉक्स का शानदार फीचर्स

नई महिंद्रा थार रॉक्स को लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो इसके साथ मिले 2 एक्स्ट्रा दरवाजों के लिए जरूरी था। इससे केबिन में यात्रियों के बैठने की जगह भी बढ़ गई है। एसयूवी का सी-पिलर इसे और भी तगड़ा लुक देता है जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं।

Mahindra Thar Roxx की कीमत

इंडियन मार्केट में नई महिंद्रा थार रॉक्स 5 डोर वर्जन के साथ आई है इसकी कीमत 12.99 लाख रूपए से शुरू है हर कलर ऑप्शन के साथ आपको अलग कीमत चुकानी पड़ सकती है। नई थार रॉक्स 7 रंगों – टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है। बता दें कि महिंद्रा 3 अक्टूबर 2024 से भारतीय मार्केट में नई थार रॉक्स की बुकिंग शुरू करने वाली है।

Spread the love

Leave a Comment