महिंद्रा थार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, इस एसयूवी कार ने जीता ऑफ द ईयर 2025 अवार्ड, जानिए क्या है नई कीमत?
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 (iCOT2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। अवॉर्ड …

महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर ऑफ-रोड एसयूवी थार रॉक्स इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 (iCOT2025) बन गई है। वहीं, एमजी विंडसर को ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2025, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास को प्रीमियम कार ऑफ द ईयर 2025 और अप्रिलिया RS 457 स्पोर्ट्स बाइक को इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है।
अवॉर्ड सेरेमनी का 20वां एडिशन आज (11 जनवरी) दिल्ली में हुआ। इन गाड़ियों का चयन कीमत, फ्यूल एफिशिएंसी, स्टाइल, कंफर्ट, सेफ्टी, परफॉर्मेंस, प्रैक्टिकैलिटी, टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन और एर्गोनॉमिक्स के आधार पर किया गया। इंडियन कार ऑफ द ईयर (iCOT) अवॉर्ड्स को ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का ऑस्कर अवॉर्ड माना जाता है। पिछले साल 2024 में हुंडई एक्सेंट को इंडियन कार ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था।
महिंद्रा थार रॉक्स: स्विफ्ट डिजायर को पछाड़ा
महिंद्रा थार रॉक्स ने आईकोटी अवॉर्ड्स के 20वें संस्करण में इंडियन कार ऑफ द ईयर 2025 का खिताब जीता। मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे और मारुति सुजुकी स्विफ्ट तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा BYD E-Max 7, सिट्रोएन बेसाल्ट, MG विंडसर, टाटा कर्व/कर्व EV, टाटा पंच EV टॉप 8 की लिस्ट में शामिल रहीं।
महिंद्रा थार रॉक्स कंपनी की सबसे लोकप्रिय एसयूवी थार का 5-डोर वर्जन है, जिसे 2 सितंबर 2024 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था। इसे महज एक घंटे में 1.76 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल गईं। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और 4-व्हील ड्राइव (4WD) ड्राइवट्रेन के साथ आती है।
इसकी कीमत 12.99-22.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। इसका पेट्रोल इंजन 12.40 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। यह 6 वैरिएंट- MX1, MX3, MX5, X3L, X5L और X7L में उपलब्ध है और इसके 7 रंग हैं- स्टील्थ ब्लैक, बर्स्ट सिएना, डीप फॉरेस्ट, बैटलशिप ग्रे, नेबुला ब्लू, टैंगो रेड और एवरेस्ट व्हाइट।
एमजी विंडसर ईवी: ग्रीन कार ऑफ द ईयर
एमजी विंडसर ईवी ने कुल 157 अंक हासिल करके ग्रीन कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार जीता। बीएमडब्ल्यू ई5 इलेक्ट्रिक कार 99 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही और बीवाईडी सील 87 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा, टाटा पंच ईवी और मिनी कंट्रीमैन ईवी भी इस श्रेणी की शीर्ष 5 कारों की सूची में शामिल रहीं।
एमजी विंडसर ईवी भारत की पहली इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (क्यूवी) है। एमजी विंडसर ईवी आईपी67-रेटेड 38 किलोवाट लिथियम आयरन फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी के साथ आती है, जो फुल चार्ज पर 332 किमी चलती है। इसमें 134 बीएचपी पावर और 200 एनएम टॉर्क के साथ एक स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर है।
एमजी विंडसर ईवी की कीमत बेस एक्साइट मॉडल के लिए 13.50 लाख रुपये, मिड-स्पेक एक्सक्लूसिव वेरिएंट के लिए 14.50 लाख रुपये और टॉप-एंड एसेंस मॉडल के लिए 15.50 लाख रुपये है। बैटरी-एज़-ए-सर्विस चुनने वालों के लिए, कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 11.99 लाख रुपये तक है। ये एक्स-शोरूम कीमतें हैं। एमजी विंडसर ईवी