Mahindra Thar: भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Mahindra Thar का कद काफी बड़ा है, दुनियाभर के साथ ही भारत में भी व्हीकल्स तेज़ी से बढ़ रहे हैं और खास तौर पर कार लोग जमकर कार खरीद रहे हैं, देश में कई कंपनियों की कारें मिलती हैं, और लोगों को पसंद आती हैं। यूं कह लें की यह सबसे लोकप्रिय कंपनी है।
Mahindra Thar देश की सबसे लोकप्रिय SUV मानी जाती है, यह एसयूवी का नया वर्ज़न जल्द ही लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा थार 5 डोर अगस्त महीने में लॉन्च हो सकती है। महिंद्रा थार का यह वर्जन लांच होने से पहले ही लोगों को काफी पसंद आ रहा है, यह SUV अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है।
महिंद्रा थार 5 डोर ऑन-रोड और ऑफ-रोड दोनों तरह के ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए यह कार कमाल की है। कंपनी ने 15 अगस्त, 2020 को सेकंड जनरेशन थार देश में लॉन्च की थी और कुछ समय में ही यह कार बंपर हिट हो गई। ऐसे में कंपनी अब जल्द ही इसे नए अवतार में पेश करने के लिए तैयार है।
Mahindra Thar 5-Door डिजाइन
महिंद्रा थार 5Door तीन दरवाजा वाली थार की तुलना में काफी अत्याधुनिक फीचर्स इस एसयूवी में ऐड किए गए हैं। भारतीय बाजार में जल्द ही महिंद्र थार 5 डोर लांच होने वाली है, इस कार में दोनों तरफ 2-2 साइड डोर के साथ 1 बैक डोर मिलेगा।
Mahindra Thar पर 2 साल से चल रहा है
Mahindra Thar 5Door इस एसयूवी पर लगभग 2 साल से काम चल रहा है, महिंद्र थर 5 दूर को अलग-अलग मौके पर टेस्टिंग के दौरान उसकी कुछ झांकियां देखने को मिली हैं। अभी कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई।
महिंद्रा थार 15 अगस्त को दे सकती है दस्तक
महिंद्रा थार 5-Door देश में 15 अगस्त को लॉन्च हो सकती है यानी की सेकंड जेनरेशन थर्ड की लांचिंग से ठीक 4 साल बाद एक और बार फिर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्चिजग होगी, कुछ समय बाद इसका भी शुरू हो सकती है। हालांकि महिंद्रा कंपनी ने अभी इस पर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया है।
महिंद्रा थार में मिलेंगे कमाल के फीचर्स
Mahindra Thar 5Door के फीचर्स की बात करें तो 10.25 इंच डुअल स्क्रीन्स, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, डुअल जोन AC, पैनोरैमिक सनरूफ, ADAS, 6 एयरबैग्स 360 डिग्री कैमरे जैसे फीचर्स तो मिलेंगे ही, साथ ही दूसरे कई कमाल के फीचर्स भी मिलेंगे।
महिंद्रा थार में इंटीरियर की अलग थीम देखने को मिल सकती है साथ ही नया सेंट्रल, कंसोल नया स्टीयरिंग व्हील और रिफ्रेश अपहोल्स्ट्री भी इस कार में देखने को मिल सकते हैं। वहीं एक्सटीरियर की बात करें, तो 5 दरवाज़ों वाली इस नई थार में नए डिज़ाइन वाले 19 इंच के टायर्स, पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल मिलेगा।
Mahindra Thar में आपको 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीज़ल इंजन मिलने की संभावना जताई जा रही है। नई थार भी मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। शुरू में यह कार सिर्फ 4×4 (FWD) वेरिएंट में अवेलेबल होगी।
Mahindra Thar भारतीय बाजार में लगभग 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह इसके बेस वैरिएंट की शुरुआती कीमत होगी। अलग अलग वैरिएंट की कीमत भी अलग होगी।
Mahindra Thar 5 Door Feature
Mahindra Thar एक बेहद ही शानदार एसयूवी है, इसके फीचर्स सुविधा की बात करें तो आपको कंपनी के माध्यम से फीचर भी दिए जायेगे। उम्मीद की जा रही की 7 इंच का टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट सिस्टम के साथ में कई शानदार फीचर्स मिलेगे, AC Controls, Bluetooth Connectivity, USB Charging Port, Side Profile में 18 इंच के एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, रिमोट कलर एंट्री, सिगनेचर डिजाइन, जैसी सुविधाएं भी ये गाड़ी में दी जाएगी।
Mahindra Thar 5 Door की स्पेसिफिकेशन
Mahindra Thar में इस बार कंपनी ने एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम देगी। इस सिस्टम से किसी वाहन या व्यक्ति के कार के अधिक नजदीक आने पर अलर्ट जारी होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में महिंद्रा थार 5 डोर का नाम Armada होगा।
Mahindra Thar में हिल होल्ड असिस्ट भी मिलेगा, जिससे ढलान पर कार पीछे की तरफ नहीं खिसकती है। बताया जा रहा है कि थार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल स्पॉट किया गया है, जिसमें केबिन को आसानी से देखा जा सकता है।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा