Mahindra EV SUV को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने विंध्य में किया लॉन्च, पहली नजर में पसंद आ गई कार जानिए कितनी कीमत?
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा हाल ही में लॉन्च महिंद्रा की EV SUV को विंध्य सहित पूरे मध्य प्रदेश में ओम रिजॉर्ट सतना से लॉन्च की गई है। इस अवसर पर सतना के सांसद गणेश सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे। इस एसयूवी कार ने पूरे देश में धमाल मचाया हुआ है। …

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के द्वारा हाल ही में लॉन्च महिंद्रा की EV SUV को विंध्य सहित पूरे मध्य प्रदेश में ओम रिजॉर्ट सतना से लॉन्च की गई है। इस अवसर पर सतना के सांसद गणेश सिंह और अन्य नेता मौजूद रहे। इस एसयूवी कार ने पूरे देश में धमाल मचाया हुआ है। महिंद्रा की तरफ से इस नई एसयूवी का बेस वेरिएंट पैक एक में सुपरफास्ट चार्जिंग क्षमताओं के साथ 59 किलोवाट घंटी की बैटरी दे रही है जिसे 140 किलो वाट डीसी चार्जर की सहायता से केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
इस एसयूवी की डिजाइन की बात करें तो इस नई गाड़ी का डिजाइन बेहद ही आकर्षक है जिसमें रस रेडी डिजिटल कॉकपिट, इल्यूमिनेटेड लोगों, बाई एलईडी हैंडललैंप और स्टाइलिश आर 18 व्हील्स मौजूद हैं। सुरक्षा के लिए कंपनी ने इसमें 6 एयरबैग जो बिल डिस्क ब्रेक और ड्राइवर की नींद का पता लगाने और एचडी कैमरा के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं।
महिंद्रा की लॉन्च इस बेस वेरिएंट एसयूवी कार की कीमत की बात करें तो यह 18 लाख रुपए से शुरू है। जो 18.90 लाख रुपए तक हो सकती है।