महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय इनको मिलेगी जिम्मेदारी विधायक दल की बैठक में फैसले पर लगेगी मुहर
महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम पार्टी तय कर चुकी है आगामी विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मोहर लगा सकती है। आलाकमान इनका नाम तय कर लिया है।
Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। देवेंद्र फडणवीस इससे पहले 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। दूसरी बार उन्होंने अक्टूबर 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी।
हालांकि बाद में उन्हें 3 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद वे 2022 तक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं। फडणवीस 1999 से नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक हैं। इस बार उन्होंने छठी बार चुनाव जीता है। इससे पहले वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति को भारी बहुमत मिला है।
महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि नतीजों के 10 दिन बाद भी सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। इसको लेकर लगातार रस्साकशी जारी है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है।
बीजेपी विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए 2 या 3 दिसंबर को बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।इससे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह नए मुख्यमंत्री के चुनाव के बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे।
आपको बता दें कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होना है।विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है। खास तौर पर एनडीए के सहयोगी दलों की आकांक्षाएं बढ़ गई हैं।