राजनीति

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री तय इनको मिलेगी जिम्मेदारी विधायक दल की बैठक में फैसले पर लगेगी मुहर

महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री का नाम पार्टी तय कर चुकी है आगामी विधायक दल की बैठक में इस फैसले पर मोहर लगा सकती है। आलाकमान इनका नाम तय कर लिया है।

Maharashtra Next CM: महाराष्ट्र को जल्द ही नया मुख्यमंत्री मिलने वाला है। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है। भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का दावा है कि 2 या 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। देवेंद्र फडणवीस इससे पहले 2014 से 2019 तक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। दूसरी बार उन्होंने अक्टूबर 2019 में सीएम पद की शपथ ली थी।

इसे भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश के 7 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! CM मोहन यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान मिलेगा यह लाभ

हालांकि बाद में उन्हें 3 दिन बाद इस्तीफा देना पड़ा था। उसके बाद वे 2022 तक महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम हैं। फडणवीस 1999 से नागपुर दक्षिण पश्चिम से विधायक हैं। इस बार उन्होंने छठी बार चुनाव जीता है। इससे पहले वे नागपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के नतीजे 23 नवंबर को आए थे। महायुति को भारी बहुमत मिला है।

महायुति ने 233 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा ने 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है। हालांकि नतीजों के 10 दिन बाद भी सीएम का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। इसको लेकर लगातार रस्साकशी जारी है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम फाइनल हो गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बीजेपी विधायक दल का नया नेता चुनने के लिए 2 या 3 दिसंबर को बैठक होगी। इस बैठक में विधायक दल के नेता के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी।इससे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा था कि वह नए मुख्यमंत्री के चुनाव के बीजेपी के फैसले का समर्थन करेंगे।

आपको बता दें कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर की शाम को होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। यह कार्यक्रम मुंबई के आजाद मैदान में होना है।विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत के बाद बीजेपी बेहद सावधानी से आगे बढ़ रही है। खास तौर पर एनडीए के सहयोगी दलों की आकांक्षाएं बढ़ गई हैं।

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button