देवेंद्र फडणवीस के सर सजा महाराष्ट्र का ताज,CM पद की लेंगे शपथ,शिंदे परिवार की मौजूदगी में बोले हम तीनों एक हैं। फडणवीस दूसरी बने मुख्यमंत्री
Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान बीजेपी पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन से मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे, यहां उन्होंने शिंदे और पवार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक यहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई। कल शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।
फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण होगा। आज शाम तक बता दिया जाएगा कि और कौन शपथ लेने वाला है। हम तीन नेता एक हैं। शिंदे और पवार जी ने राज्यपाल को मेरा समर्थन पत्र सौंप दिया है। हम सब एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ़ तकनीकी पद हैं। मैंने शिंदे जी से कहा कि आप डिप्टी सीएम बन जाइए।
मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।
संपादक – अमर मिश्रा