देवेंद्र फडणवीस के सर सजा महाराष्ट्र का ताज,CM पद की लेंगे शपथ,शिंदे परिवार की मौजूदगी में बोले हम तीनों एक हैं। फडणवीस दूसरी बने मुख्यमंत्री

Maharashtra News: देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस दौरान बीजेपी पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहीं। इसके बाद फडणवीस, शिंदे और पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Also Read:- मध्यप्रदेश कर्मचारियों के प्रमोशन के लिए आई बड़ी अपडेट,सरकार ने उठाया यह बड़ा कदम पढ़ें पूरी खबर

फडणवीस और शिंदे दोनों ने कहा कि कितने और कौन से मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी। इससे पहले बीजेपी विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया। इसके बाद फडणवीस मुख्यमंत्री आवास वर्षा पहुंचे, यहां उन्होंने शिंदे और पवार से बातचीत की। सूत्रों के मुताबिक यहां मंत्रियों के नामों पर चर्चा हुई। कल शाम 5:30 बजे आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण होगा। आज शाम तक बता दिया जाएगा कि और कौन शपथ लेने वाला है। हम तीन नेता एक हैं। शिंदे और पवार जी ने राज्यपाल को मेरा समर्थन पत्र सौंप दिया है। हम सब एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ़ तकनीकी पद हैं। मैंने शिंदे जी से कहा कि आप डिप्टी सीएम बन जाइए।