महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा ने साइन की फिल्म,"द डायरी ऑफ मणिपुर" में नजर आएगी इंदौर की बेटी!
Mahakumbh viral girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुईं महेश्वर की मोनालिसा जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगी। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म बना चुके लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए मोनालिसा को साइन किया है। बुधवार को महेश्वर में फिल्म साइन करने …

Mahakumbh viral girl Monalisa: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुईं महेश्वर की मोनालिसा जल्द ही एक फिल्म में नजर आएंगी। 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' फिल्म बना चुके लेखक-निर्देशक सनोज मिश्रा ने अपनी आने वाली फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के लिए मोनालिसा को साइन किया है। बुधवार को महेश्वर में फिल्म साइन करने
वाली मोनालिसा मुख्य भूमिका में एक आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म में मणिपुर में हिंसा के बीच प्रेम कहानी और बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा। 20 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी।
इसे अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है। बता दें कि सनोज मिश्रा 'काशी टू कश्मीर', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल', 'रॉक बैंड पार्टी', 'राम जन्मभूमि' और 'गांधीगिरी' जैसी फिल्में बना चुके हैं।
नॉर्थ ईस्ट, दिल्ली और लंदन में होगी शूटिंग फिल्म के निर्देशक और लेखक सनोज मिश्रा ने बताया- फिल्म की रिसर्च 6 महीने से चल रही है। इसकी शूटिंग इंफाल, मणिपुर और अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी। मोनालिसा के हिस्से की शूटिंग मार्च के अंत या अप्रैल में शुरू होगी।
मिश्रा ने कहा- अभी हमारी टीम मोनालिसा को बेसिक्स सिखाएगी। यह एक चुनौतीपूर्ण काम होगा, जिसे हमने स्वीकार किया है। मैं खुद भी तैयारी कर रहा हूं। मेरे परिवार वालों ने भी कभी नहीं सोचा था कि मैं फिल्में बनाऊंगा लेकिन मैं काम कर रहा हूं।
सनोज ने आगे कहा- मैं मोनालिसा के पिता जय सिंह भोसले से प्रयागराज में मिला था। मैंने उनसे कहा था कि मैं उन्हें फिल्म में काम दिलाऊंगा, लेकिन कुछ दिनों बाद पता चला कि वे महेश्वर लौट गए हैं।
मैंने आज उनके परिवार के साथ तीन घंटे बिताए। मैं इस लड़की को पूरी दुनिया को दिखाना चाहता हूं। मैं उसकी संस्कृति को अच्छे मुकाम पर पहुंचाना चाहता हूं। मैं बंजारा समुदाय के सपने को साकार करने जा रहा हूं।
प्रयागराज महाकुंभ का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल,नीचे गिरे महिलाएं लोगों ने कुचला वीडियो वायरल!
सनोज ने कहा- हमारी यूनिट से चार लोगों की टीम महेश्वर आई थी। मैं मुंबई से यहां आया हूं। मोनालिसा और उनके पिता जय सिंह भोसले से तीन घंटे चर्चा की। थाना प्रभारी जगदीश गोयल से भी मिला।
देश में जिस तरह से अश्लीलता बढ़ रही है, उसके बीच एक लड़की अपनी सादगी से रातों-रात मशहूर हो जाती है। मुझे उसकी सादगी पसंद आई, इसलिए मैंने उसे यह मंच दिया। मोनालिसा ने साबित कर दिया है कि खास बनने के लिए किसी बाहरी रास्ते पर जाने की जरूरत नहीं है।
सनोज मिश्रा ने कहा- अमित राव फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं। वे रंगमंच की दुनिया में बड़ा नाम हैं।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के सह निर्माता यामीन खान, जावेद देवरिया वाले, धीरेन्द्र ठाकुर और संजय कुमार हैं।
इस फिल्म के प्रचारक संजय भूषण पटियाला हैं। इस फिल्म में अमित राव के अलावा देश की मशहूर योग शिक्षिका मानसी गुलाटी और भजन सम्राट अनूप जलोटा भी किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के बाकी कलाकारों का चयन अभी चल रहा है।