मध्य प्रदेश

Mahakumbh train: महाकुंभ में पश्चिम मध्य रेलवे की बड़ी सौगात, रीवा सतना और अन्य स्टेशन से स्पेशल ट्रेन लगाएंगी 334 फेरे

Mahakumbh train 2025: महाकुंभ मेले के अवसर पर रेल प्रशासन ने यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है।

Mahakumbh train 2025: महाकुंभ मेले के अवसर पर रेल प्रशासन ने यात्री यातायात को सुगम बनाने के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। पश्चिम मध्य रेलवे से कुल 8 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां संचालित की जा रही हैं, जो महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों को बेहतर यात्रा सेवा प्रदान करेंगी। इस दौरान इन रेलगाड़ियों के 334 फेरे संचालित किए जाएंगे। ये विशेष रेलगाड़ियां विभिन्न प्रमुख शहरों से चलेंगी और यात्रियों को महाकुंभ मेले तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करेंगी।

रानी कमलापति-बनारस विशेष रेलगाड़ी (12 सेवाएं)

रानी कमलापति और बनारस के बीच द्वि-साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रही हैं। ये रेलगाड़ियां 16 जनवरी से 20 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। यह रेलगाड़ी यात्रियों को रानी कमलापति से बनारस लाने और वापस लाने के लिए 12 सेवाएं प्रदान करेगी।

स्टॉपेज:- मंडीदीप, ओबेदुल्लागंज, बुदनी,

नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिजपुर और चुनार।

सोगरिया-बनारस-सोगरिया स्पेशल ट्रेन (14 सेवाएं)

सोगरिया से बनारस के बीच 14 सेवाओं के साथ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. यह ट्रेन यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी और महाकुंभ मेले तक पहुंचने में मदद करेगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

स्टॉपेज:- अंता, बारां, अटरू, छबड़ा गुगोर, रुठियाई, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रेठी, कटनी, झुकेही, मैहर, सतना, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार

रीवा-मानिकपुर मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएं)

रीवा और मानिकपुर के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें कुल 32 सेवाएं उपलब्ध हैं। ये ट्रेनें यात्रियों को प्रमुख स्टेशनों से होते हुए महाकुंभ मेले तक पहुंचाएंगी।

स्टॉपेज:- तुर्की रोड, बाघई रोड, हिनौता रामबन, कैमा, जैतवार और मझगवां

बांदा-कटनी मेला स्पेशल ट्रेन (44 सेवाएं)

बांदा और कटनी के बीच 44 सेवाओं के साथ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों का संचालन अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

स्टॉपेज:- डिंगवाह, खुरहंड, अतर्रा, बदौसा, भारतीकूप, शिवरामपुर, चित्रकूटधाम कर्वी, खोह, बहिलपुरवा, सतना और मैहर

5. कटनी-मानिकपुर मेला स्पेशल ट्रेन (32 सेवाएं)

कटनी और मानिकपुर के बीच 32 सेवाओं के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इन ट्रेनों से यात्री जल्दी अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

ठहराव:- पटवारा, झुकेही, पकरिया रोड,

अमदरा, भदनपुर, मैहर, उचेहरा, लगरगवां, सतना, सगमा, जैतवार, खुटहा, चितहरा, मझगवां, टिकरिया, मारकुंडी, बारामाफी और बांसपहाड़

6. बीना-प्रयागराज मेला स्पेशल ट्रेन (42 सेवाएं)

बीना और प्रयागराज के बीच मेला स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। यह ट्रेन बीना स्टेशन से प्रयागराज छिवकी तक संचालित की जाएगी और यात्रियों को महाकुंभ मेले तक पहुंचाने में सहायक होगी।

7. बीना-कटनी मेला स्पेशल मेमू ट्रेन

बीना और कटनी के बीच चलने वाली मेला स्पेशल मेमू ट्रेन यात्रियों को किफायती और तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी। इसका संचालन 14 जनवरी से 28 फरवरी तक किया जाएगा।

यह बीना, बीना मालखेड़ी, बघौरा, खुरई, सुमरेरी, जरूआ खेड़ा, इसरावरा, नरयावली, सागर, मकरोनिया, लिधौरा खुर्द, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, असलाना, दमोह, करहिया भदौली, बांदकपुर, घटेरा, सागौनी, सलैया में रुकेगी। बखलेटा, रेठी, हरदुआ स्टेशन।

8. इटारसी-प्रयागराज छिवकी स्पेशल ट्रेन का विस्तार

इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार अब चुनार तक कर दिया गया है। इस ट्रेन का संचालन विशेष रूप से महाकुंभ मेले के दौरान किया जाएगा ताकि यात्रियों को सुगम यात्रा मिल सके.

अमर मिश्रा

मेरा नाम अमर मिश्रा है और मैं मध्यप्रदेश के रीवा जिले का निवासी हूं। मैंने अपनी स्नातक की पढ़ाई B.Com / CA अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (APSU) से पूरी की है। मुझे मीडिया जगत में काम करते हुए  लगभग 9 साल से ज्यादा का अनुभव है।मैंने 2016 में रीवा जिले में पत्रकारिता की शुरुआत की थी और FAST INDIA NEWS से अपने कैरियर की शुरुआत की। इसके बाद, 2017-18 में मैंने मध्यप्रदेश जनसंदेश और आंखों देखी लाइव में महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। 2019 में, मैंने अमरकीर्ति समाचार पत्र में रीवा ब्यूरो प्रमुख के रूप में कार्य किया। 2019-20 से, मैं HARIT PRAWAH समाचार पत्र का सम्पादक हूँ।अपने पत्रकारिता करियर के दौरान, मुझे सटीक और निष्पक्ष समाचार प्रस्तुत करने के लिए कई बार सम्मानित किया गया है। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं अपने पाठकों को सच्ची और प्रामाणिक खबरें प्रदान करूं।पत्रकारिता के क्षेत्र में मेरी यह यात्रा निरंतर जारी है और मुझे विश्वास है कि भविष्य में भी मैं अपने पाठकों के लिए विश्वसनीय और सटीक समाचार प्रदान करता रहूंगा।संपादक - अमर मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button