महाकुंभ का शुभारंभ 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, 60 हजार जवानों ने संभाला मोर्चा देखे तस्वीरें
महाकुंभ का शुभारंभ आज से हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान हुआ है। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है यह आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है 12 किलोमीटर एरिया में बने स्नान घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ रही सिर्फ संगम में हर घंटे दो …

महाकुंभ का शुभारंभ आज से हो चुका है। पौष पूर्णिमा पर आज पहला स्नान हुआ है। सुबह 9:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है यह आंकड़ा एक करोड़ तक पहुंच सकता है
12 किलोमीटर एरिया में बने स्नान घाट में श्रद्धालुओं की भीड़ रही सिर्फ संगम में हर घंटे दो लाख लोग स्नान कर रहे हैं आज से श्रद्धालुओं का 45 दिन कल्पवास शुरू होगा।
संगम पर एंट्री के सभी रास्तों पर भक्तों की जमकर भीड़ है महाकुंभ के चलते वाहनों की एंट्री भी बंद की गई है श्रद्धालु बस और रेलवे स्टेशन से 10 से 12 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा किनारे पहुंच रहे हैं।

भीषण ठंड में विदेशी भक्त भी आस्था की डुबकी लगा रहे हैं ब्राजील के आए श्रद्धालु फ्रांसिस्को ने बताया कि मैं योग का अभ्यास करता हूं मोक्ष की खोज कर रहा हूं भारत दुनिया का आध्यात्मिक हृदय है जय श्री राम
महाकुंभ में 60000 जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं पुलिसकर्मी स्पीकर से लाखों की संख्या में आए भीड़ को दिशा निर्देश कर रहे हैं जगह-जगह कमांडो और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं
एप्पल के को फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेंस जॉब्स भी महाकुंभ में पहुंच चुकी हैं उन्होंने निरंजनी अखाड़े में अनुष्ठान किया एवं कल्पवास भी करेगी।
महाकुंभ 144 साल में दुर्लभ खगोलिक सहयोग में हो रहा है महाकुंभ को लेकर गूगल ने भी खास फीचर्स शुरू किया है महाकुंभ टाइप करते ही पेज पर वर्चुअल गुलाब के फूलों की बारिश हो रही है।
डीजीपी बोले- अब तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत किशोर ने बताया कि महाकुंभ 2020 का शुभारंभ आज सुबह किस नाम से हो गया है करीब 60 लाख लोग इसमें डुबकी लगा चुके हैं जो यह आंकड़ा एक करोड़ के पर भी पहुंच सकता है इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है।

हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्था से हटकर तकनीक का अधिक से अधिक उपयोगकर श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध कराई है आज पुष्प पर वर्ष भी होगी इस बार कुंभ भव्य दिव्य डिजिटल और सुरक्षित हो इसके लिए भी कई तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं।
PM मोदी ने किया ट्वीट
PM मोदी के ऑफिशियल X पेज पर महाकुंभ को लेकर ट्वीट किया जिसमें लिखा गया कि - भारतीय मूल्यों और संस्कृति को संजोने वाले करोड़ों लोगों के लिए यह बहुत ही विशेष दिन है!
महाकुंभ 2025 प्रयागराज में शुरू हो रहा है, जो आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम में अनगिनत लोगों को एक साथ लाएगा। महाकुंभ भारत की शाश्वत आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है और आस्था और सद्भाव का जश्न मनाता है।