Weather: MP में एक तरफ होली का जश्न दूसरी ओर चक्रवात की दहशत से हिला राज्य, जबरदस्त बारिश ओले से किसान परेशान
Cyclone- राजस्थान में चक्रवर्ती तूफान का असर मध्य प्रदेश के मौसम में देखने को मिला है यहां का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है।

MP Weather News: पत्रिका के अनुसार राजस्थान में आए चक्रवर्ती तूफान का असर मध्य प्रदेश के मौसम में देखने को मिला है राज्य के मुरैना ग्वालियर क्षेत्र में मौसम पूरी तरह बदल गया था। ग्वालियर में जहां एक तरफ बादल छाए थे तो दूसरी तरह अंबाह के दर्जनों गांव में ओले गिरे। ओले और बारिश होने से किसान डर गए यहां खेतों में सरसों और गेहूं खराब होने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में बने इस चक्रवर्ती घेरे से अरब सागर से नमी आ रही है जिस कारण से मौसम में बदलाव हुआ है
गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ ग्वालियर में हल्के बादल छाए रहे तो वहीं अंबाह के दर्जन भर गांव में ओले गिरे करीब 40 सेकंड में ही ओले गिरना बंद हो गया। पोरसा में भी बारिश देखने को मिली वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने जल्द ही मौसम साफ होने की बात कहीं थी।
अंबाह में शाम 7:00 बजे अचानक तेज आंधी शुरू हो गई जिसमें जयश्वर महादेव मेला में दुकानों के टिनसेट पर्दे हवा में उड़ गए जिसमें 6 लोग घायल भी हुए। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जिसके बाद चने के बराबर आकार के ओले गिरना शुरू हुई जिसमें सिंघावली, बरेह, थरा, सुनवाली, रानपुर, हरिहरपुर, हमीरपुर सहित कई ग्रामों में ओलावृष्टि की जानकारी मिली
आपको बताते चलें कि खेतों में इस समय गेहूं और सरसों की फसल पककर तैयार हो चुकी है। कई स्थानों में किसानों ने फसल काटना भी शुरू किया है लेकिन गुरुवार की शाम अचानक मौसम में बदलाव ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है ओलावृष्टि और बारिश से सरसों की फसल जहां झड़ जाएंगे तो वहीं पानी से भीगने पर चढ़कर बिखरने से उत्पादन भी काम हो सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू कश्मीर से पश्चिम विक्षोभ गुजर रहा है एवं राजस्थान में चक्रवर्ती घेरा बना हुआ है इससे पश्चिमी हवा शांत रही एवं अरब सागर से नमी आ गई अगले दो दिन में तापमान में वृद्धि की संभावना है रात में भी तापमान बढ़ सकता है।
गुरुवार को तापमान 2 डिग्री से नीचे
14 मार्च को ग्वालियर में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट में पहुंच गया। गर्मी से हल्की राहत मिली लेकिन तापमान सामान्य से ऊपर बना रहा। अधिकतम तापमान 34.6 व न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रहा। वह मुरैना में तापमान 3 डिग्री से नीचे पहुंच गया।
15 मार्च को रीवा संभाग में गर्मी का अलर्ट
14 मार्च को प्रदेश भर में तापमान की वृद्धि रही रात में भी तापमान बढ़ा था। वही 15 मार्च यानी आज प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र यानी रीवा ,जबलपुर, सागर और शहडोल संभागों में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा और पारा चढ़ा रहेगा।