MP में खेत पर काम कर रहे किसान पर आदमखोर बाघ ने किया हमला, खा डाला शरीर का आधा भाग देख दहल जायेगा दिल
मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक किसान जो खत में काम कर रहा था उसे पर एक आदमखोर बाघ ने हमला कर दिया। ग्रामीणों ने जब शोर सरावां किया तो किसान को लेकर बाघ जंगल की तरफ भाग गया

मध्य प्रदेश के बालाघाट में खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों के सामने ही बाघ ने एक किसान को मार डाला। बाघ के हमले से जहां किसान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाघ के आतंक से इलाके में दहशत का माहौल है।
घटना शनिवार सुबह बालाघाट के कटंगी रेंज के कुरवा कॉलोनी के पास स्थित एक खेत में हुई। ग्रामीणों की मानें तो वे रोजाना की तरह आज सुबह 5:00 बजे खेत में काम करने गए थे।
तभी करीब 6:00 बजे बाघ ने अचानक प्रकाश पाने नामक किसान पर हमला कर दिया। घटना के दौरान ग्रामीण चीखते रहे और बाघ पर पत्थर फेंकने की कोशिश की।
लेकिन तब तक बाघ किसान को अपने जबड़े में लेकर खेतों के बीच में पहुंच गया और उसे अपना शिकार बना लिया। बताया गया कि बाघ ने किसान के शरीर का निचला हिस्सा खा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इधर, घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय वन चौकी का घेराव भी किया। ग्रामीणों का कहना है कि वे एक सप्ताह से खेतों में बाघ की मौजूदगी की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे रहे थे।
लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और इस लापरवाही के चलते किसान की मौत हो गई। गांव के अंदर किसान पर हमला करने वाले बाघ का वीडियो भी ग्रामीणों ने कैद कर लिया है। बाघ अभी भी गांव के खेतों में मौजूद है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।