पश्चिम मध्य रेलवे ने गर्मी का मौसम देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रीवा से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुंबई) CSMT के लिए एक और सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह गाड़ी 10 अप्रैल से 26 जून 2025 तक कुल 12 चक्कर लगाएगी

रेलवे ने इस ट्रेन को स्लीपर ,एसी और सामान्य कोच देने का फैसला किया है। ट्रेन नंबर 02187 रीवा से प्रत्येक गुरुवार दोपहर 3:50 बजे रवाना होगी। और अगले दिन दोपहर 12:20 अपने गंतव्य स्थान पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 02188 मुंबई से प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 1:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 9:45 बजे वापस रीवा पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पिपरिया, गाडरवारा, इटारसी ,हरदा ,खंडवा, भुसावल ,मनमाड़ ,नासिक रोड, कल्याण और दादर स्टेशनों पर रुकेगी यात्रा कर रहे हैं यात्रियों 27 मार्च 2025 से किसी भी ऑनलाइन आरक्षण केंद्र या फिर रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।

रेलवे ने विस्तृत जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन पर टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी उपलब्ध है।

नवरात्रि पर्व पर मैहर में रुकेंगी 2 दर्ज ट्रेनें

पश्चिम मध्य रेलवे ने नवरात्रि के पर्व को ध्यान में रखते हुए मैहर स्टेशन पर करीब दो दर्जन से अधिक ट्रेनों को 5 मिनट रोकने का फैसला लिया है जिनमें से यह ट्रेन मौजूद शामिल है :-

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

• लोकमान्य टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस

लोकमान्य तिलक-छपरा एक्सप्रेस

• चेन्नई-छपरा एक्सप्रेस

• वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

• एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस

• पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस

• पूर्णा-पटना एक्सप्रेस

• लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट

• लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रांची एक्सप्रेस

• बांद्रा टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस

पुणे-बनारस एक्सप्रेस

• लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस

• सूरत-छपरा एक्सप्रेस

जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस में अब चार जनरल कोच होंगे

रेल प्रशासन द्वारा गाड़ी संख्या 12192 व 12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस में 4 जनरल कोच लगाने का निर्णय लिया गया है। सीनियर डीसीएम डॉ. मधुर वर्मा ने बताया कि इस परिवर्तन के तहत ट्रेन से 2 स्लीपर कोच हटाकर उनके स्थान पर दो जनरल श्रेणी के कोच जोड़े गए हैं। इस संशोधन के बाद अब इस ट्रेन में 4 जनरल कोच हो जाएंगे। हालांकि यह परिवर्तन 26 मई से प्रभावी होगा।