मध्य प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के राशन कार्ड धारियों को बड़ी सौगात दी है। ऐसे राशन कार्ड धारी जिनकी Ekyc सत्यापन पूर्ण है उनको 21 मई से जून, जुलाई और अगस्त का राशन एडवांस में दिया जाएगा, अगर आपने अभी तक ekyc सत्यापन या राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो जल्दी करें ताकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ ले सकें, ekyc सत्यापन के लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स अपने अधिकारियों को पहले ही निर्देशित कर चुके हैं। अगर आपने अभी तक राशन कार्ड सत्यापन नहीं कराया है तो पोर्टल से आपका नाम भी काटा जा सकता है।

अगर आप राशन कार्ड ईकेवाईसी सत्यापन दिए समय सीमा पर नहीं कराते है तो जिला प्रशासन के द्वारा यह मान लिया जाएगा कि आप उपलब्ध नहीं है। जिस वजह से पोर्टल से नाम हटा दिया जाएगा

जून ,जुलाई और अगस्त का राशन मई में ही

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार ने 10 मई को फैसला लिया जिसमें सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि 21 मई तक जून, जुलाई और अगस्त का राशन वितरित करा दें। ताकि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों को किसी भी तरह की समस्या ना हो। 3 महीने का एडवांस राशन देने की वजह आने वाली बरसात को कुछ लोग मान रहे है जबकि कुछ लोगों का कहना है कि भारत - पाकिस्तान तनाव वजह है।

21 मई तक करा लें Ekyc

राशन कार्ड को लेकर समय-समय पर ई केवाईसी सत्यापन कराने के निर्देश मिलते रहते है। इससे यह पता चलता है कि कोई लाभार्थी उपलब्ध या पात्र है या नहीं। अगर कोई Ekyc सत्यापन नहीं कराता है तो यह मान लिया जाता है कि वह लाभार्थी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में पोर्टल से नाम हटा दिया जाता है। ऐसे में एडवांस राशन प्राप्त करने के लिए 21 मई से पहले राशन कार्ड सत्यापन कराना जरूरी हो जाता है।

कैसे करें राशन कार्ड Ekyc सत्यापन

राशन कार्ड की ईकेवाईसी सत्यापन करने के कई रास्ते हैं। जिसमें से सबसे अच्छा मार्ग राशन की दुकान है। जहां सेल्समैन आपकी परिवार आईडी दर्ज कर आपके फिंगर को स्कैन करके ई केवाईसी सत्यापन कर देंगे। इसमें महज 1 से 2 मिनट का वक्त लगता है। अगर आप कहीं अन्य स्थान पर है। ekyc कराना चाहते है तो किसी नजदीकी ऑनलाइन केंद्र पर जाकर अपना वेरिफिकेशन कर सकते हैं।

नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं

राशन कार्ड बनवाने के लिए सर्वप्रथम यह देखा जाता है कि क्या आप राशन कार्ड के योग्य है या नहीं। पहले यह निर्धारित करें की आप किस श्रेणी का राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं। (अति गरीबी) APL और BPL (गरीबी रेखा के नीचे) इसके बाद आप अपने ग्राम पंचायत या फिर उचित मूल्य की दुकान पर भी आवेदन कर सकते है। इसके लिए थोड़ा सा समय लग सकता है।

राशन कार्ड से जुड़े प्रश्न F&Q

1. राशन कार्ड Ekyc कैसे करें

2. Ekyc कैसे करें मोबाइल से?

3. राशन कार्ड Ekyc करवाने की अंतिम तारीख

4. ekyc कैसे चेक करें.