मध्य प्रदेश में तबादला नीति लागू होने के बाद धड़ाधड़ ट्रांसफर किए जा रहे हैं। राज्य शासन के द्वारा अलग-अलग विभागों में प्रतिदिन स्थानांतरण के आदेश जारी किए जा रहे हैं, वही आज लोक निर्माण विभाग ने तबादला लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें सहायक यंत्री वसीम खान प्रभारी कार्यपालन यंत्री, लोक यंत्री निर्माण विभाग, सेतु निर्माण संभाग रीवा से प्रभारी अधीक्षण यंत्री, लोक निर्माण विभाग, ग्वालियर मण्डल भेजा गया है।

कार्यपालन यंत्रियों और सहायक यंत्रियों के ट्रांसफर

PWD के द्वारा जो ट्रांसफर लिस्ट आज जारी की गई है उसमें 20 इंजीनियर के नाम सम्मिलित है जो कार्यपालन यंत्री, सहायक यांत्रिय स्तर के अवसर शामिल है इस लिस्ट में 20 इंजीनियर में दो कार्यपालन यंत्री और 18 सहायक की अंतिम के नाम सम्मिलित हैं। जो लिस्ट में देख सकते है.