MP का मौसम: रीवा सीधी मऊगंज सहित मध्य प्रदेश के इन जिलों में तूफान बारिश के अलर्ट, पूरे मई तक ऐसा रहेगा मौसम
MP Weather News: मध्य प्रदेश के जबलपुर संभाग में 4 मई तक गरज चमक के साथ बारिश का दौर रहेगा इस दौरान तेज हवाएं वह आधी चल सकती हैं। पांढुर्णा, सिवनी, छिंदवाड़ा और बालाघाट में ओले गिर सकते है।

मध्य प्रदेश का मौसम अपडेट: मध्य प्रदेश के जबलपुर में सबसे अधिक गर्मी पड़ती है यहां का तापमान सामान्यतः 44 से 45 डिग्री के बीच रहता है मौसम विभाग के मुताबिक 25 मई 1954 के दिन का अधिकतम तापमान 46.7 डिग्री दर्ज किया गया था पर इस बार मई के शुरुआती में मौसम बिगड़ सकता है। पहले सप्ताह में ही बारिश के समीकरण बनते दिख रहे हैं। गुरुवार को जबलपुर में तेज आंधी चली ,वही कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है। 4 मई को जबलपुर संभाग सहित जिलों में बारिश और आंधी के अलर्ट जारी है। जिसमें 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे कि रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
यहां से आ रही नमी
मौसम का कहना है कि अरब सागर से हवा के साथ नमी आ रही है। शुक्रवार से 4 मई तक जबलपुर संभाग के विभिन्न जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का दौर रहेगा इस दौरान तेज हवाएं और जोरदार आंधी भी चल सकती है।
दोपहर में शुरू है तेज गर्मी
जबलपुर शहर में गुरुवार को आसमान में बादलों की मौजूदगी के बाद भी दोपहर में तेज गर्मी देखने को मिली यहां अधिकतम तापमान 40.02 डिग्री दर्ज किया गया जो कि यह सामान्य था। शाम को तेज हवा बादल और बूंदाबांदी से थोड़ी राहत मिली गुरुवार को यहां का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया था।
इन जिलों में आज बारिश-ओले का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, जबलपुर, नरसिंहपुर में हवा की रफ्तार 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. वहीं, भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, मंडला और बालाघाट में ओलावृष्टि हो सकती है।
पारा पहुंचा 40 डिग्री से ऊपर
मौसम वैज्ञानिकों के आंकड़ों की बात करें तो बीते 10 वर्षों के दौरान मई के महीने में जबलपुर के टेंपरेचर में ज्यादातर 44 से 45 डिग्री के बीच स्थित रहा सिर्फ 2021 मई महीने में यहां का तापमान 41.4 डिग्री से आगे नहीं बढ़ा था।