MP News: कांप गई विंध्य की धरती इस जिले में भूकंप कि दहशत, जानिए कितनी रही तीव्रता कितना हुआ नुकसान
MP News today: मध्य प्रदेश में गुरुवार को छोटा भूकंप आया इस भूकंप का केंद्र सिंगरौली जिला रहा। गनीमत रही कि इसकी तीव्रता बहुत कम थी जिसके वजह से कहीं भी नुकसान नहीं हुआ

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रेक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 रही गुरुवार को 3:07 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर नीचे रहा
सिंगरौली और विंध्य के आसपास जिलों में इस भूकंप के झटके को काफी लोगों ने महसूस किया कुछ लोगों को धरती के कंपन का एहसास नहीं हुआ। जो लोग इस भूकंप के झटके को महसूस किए वह घर से तुरंत बाहर निकल आए और भूकंप की चर्चाएं करने लगे
जिला प्रशासन को कहीं से भी किसी भी तरह से क्षति की खबर नहीं मिली रेक्टल स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3- 4 वाले भूकंपों के हल्के दर्जे में गिना गया। इतनी तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका नहीं होती, हालांकि हल्के से हल्का भूकंप भी लोगों को डरा दिया है।
क्यों होता है भूकंप
भूकंप पृथ्वी के सतह के नीचे प्लाटों की गतियां और ऊर्जा के अचानक रिसाव होने के चलते होता है। पृथ्वी की सतह में कई टेक्टोनिक प्लेटों में बंटी हुई है। जब यह प्लेट आपस में टकराती है तो अलग होती है या एक दूसरे के समांतर की घिसकती है तो तनाव उत्पन्न होता है और जब यह तनाव अचानक उत्पन्न होता है तो भूकंप की आशंका हो जाती है।