रीवा संभाग के सतना में बसपा नेता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार 15 अज्ञात लोगों ने शुभम साहू उम्र 26 वर्ष पर लाठी डंडे लेकर टूट पड़े। बदमाशों ने उसे पत्थर मारे प्रारंभिक जांच में जमीनी विवाद कि आशंका जताई गई शुभम ने दो दिन पहले कांग्रेस पार्टी छोड़ बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की थी।

यह घटना रविवार के करीब रात 12:00 बजे महादेव मोहल्ले में हुई है। जहां शुभम को पहले जिला अस्पताल पहुंचाया गया वहां से रीवा रेफर किया गया रास्ते में ही शुभम ने दम तोड़ दिया। हत्या के बाद पूरा क्षेत्र हैरान हो गया है और चारों तरफ तनाव का माहौल बना है।

पुलिस ने जांच के दौरान तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें 10 से 15 लोग लाठी डंडे लिए दिख रहे हैं।

कांग्रेस से बसपा में हुआ था शामिल

बताया गया कि शुभम पहले यूथ कांग्रेस के महामंत्री और एनएसयूआई में सचिव रह चुके हैं। 2 दिन पहले उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ली थी और भोपाल से सतना लौटे थे बताया जा रहा है कि शुभम का अपने ही मोहल्ले में कुछ लोगों से जमीनी विवाद को लेकर तनाव था। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

शुभम के खिलाफ पहले से ही जिला बदर जैसे मामले दर्ज थे।

महादेव मोहल्ला के स्थानीय लोगों के मुताबिक शुभम साहू और उनके पिता महेश साहू का मोहल्ले में अक्सर विवाद हुआ करता था। शुभम के खिलाफ शहर के सिविल लाइन थाने में कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। 2024 में शुभम पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जा चुकी है पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही।