रीवा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी घोषणा, विंध्य विकास में एयरपोर्ट ,रेलवे, फोरलेन हाइवे की महत्वपूर्ण भूमिका
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 4 मई को एकदिवसीय दौरे के लिए रीवा पहुंचे यहां आकर उन्होंने कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया इसके साथ ही विंध्य विकास को लेकर घोषणाएं की

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रीवा राजनिवास सर्किट हाउस परिसर में नवनिर्मित विश्राम गृह का रहस्योद्घाटन किया। इंडो-यूरोपियन शैली में पूर्णघंटावीकरण योजना से 656.45 लाख लाख की लागत के अनुसार नवीन विश्राम से सभी गृह आधुनिक सुविधाओं और सुरक्षा मानकों का निर्माण किया गया है।
मुख्यमंत्री ने घोषित की पूजा- सनातन कर नवनिर्मित गृह को लोकार्पित किया। इस मशीन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा का न्यू सर्किट हाउस आपके लिए बड़ा अपडेट है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह भवन विश्राम करने वालों को सुखद अनुभूति देगा।

उन्होंने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल को साधुवाद देने के लिए सबसे पहले सर्किट हाउस का नामकरण किया। मुख्यमंत्री ने अंतिम चरण में सर्किट हाउस की यात्रा की और बेहतर निर्माण की समीक्षा की पूर्णघण्टत्व योजना से म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल द्वारा 2200 वर्ग मीटर में नवनिर्मित विश्राम गृह में 6 स्विट रूम के साथ एक वेंटिंग एरिया, 24 सीटर टेलीकॉम हॉल, 14 सीटर डायनिंग एरिया आदि का निर्माण किया गया है।

भवन में लिफ्ट एवं अग्निशामक यंत्र का भी परीक्षण किया गया है। इस उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला, अल्पसंख्यक श्री जनार्दन मिश्र, विधायक सिरमौर श्री दिव्यराज सिंह, नेता मनगवां इंजीनियर नरेंद्र प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामदेव नीता कोल, भाजपा निरपेक्ष श्री वीरेन्द्र गुप्ता, आयुक्त बीएस जामोद, आईजी गौरव राजपूत, आयुक्त सहायक प्रतिभा पाल, पुलिस आयुक्त विवेक सिंह मौजूद रहे.
विंध्य का तेजी से विकास हो रहा - उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल
समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा के लिए नवीन जिला न्यायालय भवन की सौगात खुशी और गौरव लेकर आई है। रीवा ही नहीं पूरा विन्ध्य तेजी से विकास कर रहा है। यहाँ 40 मिलियन टन सीमेंट और 15 हजार मेगावाट बिजली के उत्पादन सहित अत्यधिक मात्रा में कोयले का भी उत्पादन होता है।
विन्ध्य में रेलवे लाइन, फोरलेन सड़कों और एयरपोर्ट निर्माण के साथ हर क्षेत्र में विकास में तेजी आई है। नवीन भवन के लोकार्पण में मुख्यमंत्री जी और न्यायाधीशगणों ने शामिल होकर हमारा गौरव बढ़ा दिया है। हमारी न्याय प्रणाली सुदृढ़ होगी तो हमारा लोकतंत्र भी मजबूत बनेगा।