केंद्र सरकार के ऐलान के बाद मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने बड़ी घोषणा कर दी है. अब राज्य के राशन कार्ड धारियों को 3 महीने का एडवांस राशन दिया जाएगा, मानसून के दौरान गरीब एवं मध्यमवर्गी परिवारों को समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है। राशनकार्ड धारियों को जून, जुलाई और अगस्त माह का एडवांस राशन इसी महीने से दिया जाएगा, घोषणा को लेकर सभी जिले के कलेक्टर्स को आदेश जारी किए गए हैं.

इस वजह से लिया गया यह फैसला, मिलेगा राशन

3 महीने का एडवांस राशन देने का फैसला 10 मई को लिया गया है। दरअसल ,बरसात में ट्रांस्पोर्टेशन की समस्या बढ़ जाती है। जिससे कई तरह की समस्या हो जाती है। हालांकि कुछ लोग भारत-पाक तनाव को जोड़कर देख रहे हैं। हालांकि कुछ लोगों ने जानकारी दी की सरकार ने पहले भी दो-तीन बार ऐसे राशन दे चुकी है। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री ग्रामीण विकास योजना के तहत पहली बार एडवांस राशन दिया जा रहा है।

21 मई से दिया जाएगा एडवांस राशन

जारी आदेश के मुताबिक विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि इसी महीने 21 मई से राशन कार्ड धारियों को राशन देना स्टार्ट कर दें। फूड एंड सिविल सप्लाई के अधिकारी के द्वारा कलेक्टर को दिए आदेश में बताया है कि मानसून के कारण अनाज ट्रांसपोर्टेशन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही अनाज में कमी आ सकती है।

इसी वजह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पात्र लाभार्थियों को सही समय पर 3 महीने का राशन एडवांस देने को सुनिश्चित किया गया है। जो भी पत्र परिवार है वह 31 मई से पहले यानी की जून, जुलाई और अगस्त महीने में अपना राशन ले लें।


पूछे जाने वाले प्रश्न F&Q


1. राशन कार्ड Ekyc कैसे करें

2. राशन कार्ड लिस्ट कैसे खोले

3. आधार नंबर से राशन कार्ड में नाम कैसे देखे

4. यूपी राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे

5. ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची.