मध्य प्रदेश में 17 अप्रैल को पुलिस विभाग में बड़ा तबादला हुआ है। जहां 343 पुलिस आरक्षकों को इधर से उधर किया गया है। लंबे समय से पदस्थ इन आरक्षकों को एक जिले से दूसरे जिले में नवीन पद स्थापना की गई है। रीवा सीधी सतना सहित मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ आरक्षकों को एक जगह से दूसरे जगह तक स्थानांतरित किया गया है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है.

पुलिस स्थापना बोर्ड के अनुमोदन उपरांत पुलिस मुख्यालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक पुमु/3/कार्मिक/4/1499/2020, दिनांक 10.06.2020 में दिये गये निर्देशानुसार निम्नलिखित शासकीय सेवकों को "स्वयं के व्यय पर" अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक नाम के सम्मुख दर्शित इकाई में स्थानांतरित किया जाता है।

343 पुलिस आरक्षकों के तबादले की लिस्ट