MP News: जब भरी विधानसभा में विधायक अभय मिश्रा फाड़ने लगे अपना कुर्ता, फूट-फूट कर रोने लगे MLA
MP News today: 21 मार्च को भरी विधानसभा में सेमरिया विधायक टीआई सस्पेंड मांग को लेकर अपना कुर्ता फाड़ने लगे। इस दौरान कांग्रेस दल के अन्य नेताओं ने उनका समर्थन किया

सेमरिया विधायक एक टीआई के निलंबन के लिए अपना कुर्ता फाड़ने लगे!कहा कि हमारे बच्चे 2 साल से त्योहार मनाने रीवा नहीं आ रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उन्हें किसी मामले में फंसा दिया जाएगा! वहीं संबंधित विषय पर जवाब देते हुए मंत्री नरेंद्र पटेल भी भावुक हो उठे! इसी बीच पूर्व नेता विपक्ष अजय सिंह राहुल ने मोर्चा थामते हुए टी के निलंबन की मांग की। इसी विषय में महेश परिवार ने भी भी अपनी बात रखी। वहीं जब बात नहीं बनी तो नेता विपक्ष उमंग सिंघार ने जनप्रतिनिधियों पर हो रहे हमलों पर चिंता जाहिर की। इसके बाद उप नेता विपक्ष हेमंत कटारे ने अभय मिश्रा के पुत्र का बचाव में अपनी बात रखी।
वहीं पूर्व मंत्री हनी बघेल ने मंत्री नरेंद्र पटेल के पुत्र पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का जिक्र किया। इसके बाद बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए!अंततः मंत्री नरेंद्र पटेल ने टीआई को सस्पेंड की मांग की
क्या था सेमरिया का पूरा मामला
दरअसल 13 नवंबर 2024 को रीवा के सेमरिया विधानसभा क्षेत्र में अजय केवट की हत्या के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा मृतक परिजनों के पक्ष में धरना दिया था। जिसके बाद चक्का जाम को लेकर पुलिस ने विधायक अभय मिश्रा और उनके बेटे सहित कुल 27 लोगों पर फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज की थी। वही विरोध के बाद टीआई अवनीश पांडे को सेमरिया थाने से हटाया गया था। इसके बाद नाराज लोगों ने TI सस्पेंड की मांग की थी।
वहीं शुक्रवार 21 मार्च 2025 को कांग्रेस सेमरिया विधायक अभय मिश्रा के द्वारा विधानसभा बजट सत्र में इस मुद्दे को उठाया था। जिस पर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने TI सस्पेंड की बात कही थी एवं शाम होते-होते रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह के द्वारा टीआई अवनीश पांडे को निलंबित करने के आदेश जारी किए उस समय वह चोरहटा थाने में पदस्थ थे।
फुटफूटकर रोने लगे थे MLA
शुक्रवार 21 मार्च को विधानसभा सत्र के आठवें दिन कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के द्वारा खुद को लेकर एक सवाल किया जिस पर विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ऐसे प्रश्न के लिए कोई अन्य मार्ग चुन सकते थे। तो विधायक बोले मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी फिर दर्ज की गई है। जवाब में मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए इस पूरे सदन में परिवार से जुड़ा मामला उठा तो मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी भावुक होकर फूट फूट कर रोने लगे मंत्री ने कहा कि बेटे की बात है। दरअसल ,नरेंद्र शिवाजी के बेटे के खिलाफ राजधानी भोपाल में पुलिस के द्वारा मारपीट की गई थी