रीवा में NEET(UG) के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए, चप्पल से लेकर पानी की बोतल तक पर होगी निगरानी
रीवा में 13 परीक्षा केन्द्रों में आज होगी नीट यूजी की परीक्षा परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केन्द्र पहुंचकर कराएं पंजीयन - कलेक्टर किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक उपकरण और खाद्य पदार्थ ले जाना रहेगा प्रतिबंधित

रीवा में 13 परीक्षा केन्द्रों में 4 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने इस संबंध में कहा है कि परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जा रही है। परीक्षा केन्द्र में पहुंचने के लिए सुबह 11 बजे से 1.30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सभी परीक्षार्थी एनटीए वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड करके उसका प्रिंट साथ रखें।
ऐसे कराई जाएगी परीक्षा
परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए दो पासपोर्ट आकार तथा एक पोस्टकार्ड साइज की फोटो एवं फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति साथ रखना आवश्यक होगा। सभी परीक्षार्थी रिपोर्टिंग टाइम पर परीक्षा केन्द्र पहुंचकर अपना पंजीयन करा लें। परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित करने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेगा। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या तथा बड़ी संख्या में वाहनों के शहर में प्रवेश को ध्यान में रखकर 4 मई को शहर के कई प्रमुख मार्गों में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा।
सोशल मीडिया को लेकर किया गया अलर्ट
परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले सभी परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में पहुंच जाएं जिससे समय पर पंजीयन किया जा सके। निर्धारित समय के बाद परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा है कि नीट यूजी परीक्षा के संबंध में कहा है कि सोशल मीडिया पर कई तथ्यहीन सूचनाएं मिल सकती हैं। ऐसे भ्रामक मैसेज से परीक्षार्थी सावधान रहें। किसी भी तरह का संदिग्ध मैसेज मिलने पर पुलिस कंट्रोल रूम को उसकी सूचना दें। परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों और अपराधों के लिए पब्लिक एग्जामिनेशन (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के प्रावधानों के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
परीक्षार्थी यह ID प्रूफ के साथ आए
कलेक्टर ने सभी परीक्षा केन्द्र प्रभारियों को नीट यूजी की परीक्षा के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ एनटीए वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र, पोस्टकार्ड साइज की एक फोटो तथा पासपोर्ट आकार की दो फोटो अवश्य साथ लाएं। इसके साथ-साथ किसी एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र की मूल तथा वैध प्रति लेकर आना आवश्यक है।
चप्पल जूते और पानी की बोतल पर भी रोक
पारदर्शी बोतल में पानी लेकर आने की अनुमति रहेगी। कलेक्टर ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र में जूते पहनने की अनुमति नहीं रहेगी लेकिन कम हील की सैण्डल अथवा चप्पल परीक्षार्थी पहन सकते हैं। परीक्षा केन्द्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हीटबैण्ड आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। चश्मा, घड़ी, बेल्ट, कैप, हैण्डबैग, कैमरा, ब्रोसलेट तथा किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। अपारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थी हल्के कपड़े पहनें जिनकी आस्तीन लंबी न हों। फैंसी पाकेट, जिपर, बैज आदि लगा न हो। छात्राएं किसी भी तरह के गहने अथवा धातु की बनी वस्तुओं को न पहनें। फैंसी और कढ़ाईदार कपड़े भी न पहनें। परीक्षा में शामिल होने के लिए निर्धारित निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें।
बनाए गए कंट्रोल रूम
परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित - नीट यूजी की परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों को सूचनाएं प्रदान करने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्टर कार्यालय में बनाया गया है। इसका फोन नंबर 07662-255143 है। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि कंट्रोल रूम 4 मई को सुबह से परीक्षा समाप्त होने तक चालू रहेगा। इसका प्रभारी अनिल दुबे संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय को बनाया गया है। कंट्रोल रूम में सहायक प्रभारी के रूप में जीवेन्द्र सिंह परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को तैनात किया गया है। अपर कलेक्टर ने तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को 4 मई को कंट्रोल रूम अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर निर्देशों के अनुसार समस्त कार्यावाहियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। Google discover