MP News: मध्य प्रदेश के इस जिले में ब्लास्ट बुरी तरह ध्वस्त हुआ मकान, धमाके की आवाज सुन मच गई भगदड़
MP News today: मध्य प्रदेश के मुरैना कस्बे में एक मकान में ब्लास्ट हुआ। जिससे बुरी तरह घर क्षतिग्रस्त हो गया दीवारें और छत गिर गई आसपास के मकान में भी दरार पड़ गई है.

मध्य प्रदेश के मुरैना कस्बे में एक मकान में ब्लास्ट हुआ। जिससे बुरी तरह घर क्षतिग्रस्त हो गया दीवारें और छत गिर गई आसपास के मकान में भी दरार पड़ गई है. यह घटना शुक्रवार 4 बजे इस्लामपुर मोहल्ला में हुई है. इस घटना की वजह मकान के छत पर पटाखे की वजह से हुई है.
जैसे ही धमाका हुआ पूरे इलाके में हड़कंप मच गया तुरंत फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई और मौके पर बुलाया गया गनीमति रही कि हादसे में कोई हताहत और घायल नहीं हुआ।
बताया गया कि यह मकान अशोक पिता गरीब खा का है अशोक कुछ टाइम से उस मकान में नहीं रहता था. ठीक सामने वाले घर में रह रहे थे. स्थानी लोगों के मुताबिक पुराने मकान के छज्जे पर काफी पुराने समय से पटाखे रखे हुए थे. तेज गर्मी और धूप के वजह से उन्हें अचानक आग लग गई जिससे जोरदार धमाका हुआ।

लोगों में डर जांच होगी शुरू
धमाका इतना तेज था कि आवाज सुन आसपास लोग घरों से बाहर निकल पड़े. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. पर ब्लास्ट के बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया. यहां तक कि आसपास के मकानों में दरार पड़ गई है.
मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां
जैसे ही ब्लास्ट हुआ तो लोगों के द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया. वही प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.और पता लगाया जा रहा है कि मकान में पटाखा रखने का क्या उद्देश्य था और क्या जरूरी अनुमति ली गई थी.