MP News: मध्य प्रदेश की सियासत में एक और भूचाल, डिप्टी सीएम ने दिया ऐसा जबाव सब हो गया क्लीयर
सेना को लेकर डिप्टी सीएम ने एक बयान दिया जिसपर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां की यह एक सोची समझी साजिश है।

मध्य प्रदेश की सियासत बीते कुछ दिन से गर्मी गई है। सीएम मोहन यादव के मंत्री लगातार विवादों में घिरते नजर आ रहे है। हाल ही में मंत्री विजय शाह के दिए बयान की आलोचना हो ही रही थी कि अचानक मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा आलोचना के शिकार हो गया। जबलपुर के घंटाघर में आयोजित सिविल डिफेंस वालंटियर परीक्षण में उन्होंने सेना को लेकर एक बयान दिया जिसपर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा, हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहां की यह एक सोची समझी साजिश है।
डिप्टी सीएम ने क्या दिया था बयान
डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा जबलपुर में घंटाघर रक्षा स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां उन्होंने कहा कि 'माताओं का सिंदूर मिटाने वाले लोग, जिन आतंकवादियों ने ऐसा किया और जिन आतंकवादियों ने उनका पालन-पोषण किया, जो आज भी उनका पालन-पोषण कर रहे हैं, जब तक उनका नाश नहीं हो जाता, हम चैन की सांस नहीं लेंगे. और मैं यशस्वी प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा. और पूरा देश, देश की सेना, वो जवान उनके चरणों में नतमस्तक हैं. पूरा देश उनके चरणों में नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है, उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, जितना भी कहा जाए, एक बार जोर से ताली बजाकर उसका स्वागत करें.
उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने दी सफाई
उन्होंने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बार फिर बयान दिया जिसपर उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा " दिवसीय जबलपुर प्रवास के दौरान सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण शिविर में सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है। मैंने अपने भाषण में कहा था कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है।
देश की सेना के लिए पूरे देश की जनता, सेना और सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है। मेरे इस बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरा पूरा भाषण सेना के सम्मान में है।
कांग्रेस के दिग्गजों ने उठाए सवाल
कांग्रेस नेत्री वायनाड सांसद प्रियंका गांधी ने X पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, " भाजपा के नेताओं की ओर से लगातार हमारी सेना का अपमान अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले मध्य प्रदेश के एक मंत्री ने महिला सैनिकों पर अभद्र टिप्पणी की और अब उनके उपमुख्यमंत्री ने सेना का घोर अपमान किया है।
पूरे देश की जनता सेना के शौर्य पर गौरवान्वित है लेकिन भाजपा के लोग सेना को अपमानित कर रहे हैं और भाजपा अपने इन नेताओं पर कार्रवाई करने की जगह उन्हें बचाने में पूरा जोर लगा रही है। भाजपा ऐसा करके हमारी सेना और देशवासियों को क्या संदेश देना चाहती है?
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा कि " हमारे देश में सेना का सम्मान सर्वोच्च है। हमारा देश बार-बार सेना के प्रति कृतज्ञता दर्शाता है और हमारे सैनिकों का आदर पूरे देश में है।
लेकिन BJP लगातार सेना और सैनिकों प्रति के ऐसी अपमानजनक बातें इसलिए कहती है, क्योंकि इनकी रगों में बलिदान का नहीं, मुखबिरी का खून है।
BJP के लोग ये सब PM मोदी से सीखते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी खुद कहते थे कि एक व्यापारी के अंदर सैनिक से ज्यादा साहस है। सच तो ये है कि यह वही सरकार है, जिसने गलवान में जवानों की शहादत के बाद ये तक कह दिया था कि- 'कोई घुसा हुआ नहीं है'
लेकिन ये देश अपनी सेना का अपमान देख मूकदर्शक नहीं बनेगा और हम तो कतई नहीं बनेंगे, इसलिए हमारी मांग है:
अगर नरेंद्र मोदी के मन में सेना के लिए तनिक भी सम्मान है तो वह जगदीश देवड़ा और विजय शाह को बर्खास्त करें, वरना इसे नरेंद्र मोदी की मौन सहमति और पूर्ण संरक्षण माना जाएगा।