MP News: मध्य के इस जिले में बनेगा 773 करोड रुपए कि लागत से अस्पताल, विधानसभा सत्र में 7 मंजिला हॉस्पिटल पर लगी मुहर
Madhya Pradesh indore news: प्रदेश के इंदौर को बड़ी सौगात राज्य सरकार की तरफ से दी गई है. यहां एमवायएच और जिला अस्पताल के लिए 773 करोड रुपए की मंजूरी मिली है।

Indore Hospital News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी सौगात मिली है. गुरुवार को विधानसभा सत्र में स्वास्थ्य मंत्री एमवायएच जिला अस्पताल के लिए करीब 700 करोड रुपए पर मुहर लगाई है. जिस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इंदौर की स्वास्थ्य सेवाएं और भी बेहतर हो जाएगी
MYH में बनेगा 7 मंजिला अस्पताल
जानकारी के अनुसार यह हॉस्पिटल के विस्तार के लिए 773 करोड रुपए की लागत से सात मंजिला नया भवन बनाया जाएगा अधिकारियों के मुताबिक इंदौर - उज्जैन संभाग के रोगियों के लिए अस्पतालों में 1450 बेड उपलब्ध कराए जाएंगे
इंदौर में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा पहले से ही मौजूद हैं। परिसर के भीतर डॉक्टर और मरीजों के लिए दो-दो मल्टीलेवल पार्किंग की बेहतर सुविधाएं तैयार की जा रही हैं इसके साथ ही नर्सिंग छात्रों के लिए 300 बेड का एक नया हॉस्पिटल भी निर्मित किया जाएगा।
हॉस्पिटल में 1152 होंगे बेड
वर्तमान में MYH अस्पताल में 1152 बेड उपलब्ध है यहां पर ओपीडी में 3500 के लगभग पेशंटों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है सात मंजिला की नई बिल्डिंग के निर्माण के बाद चिकित्सा सुविधा और भी अच्छी हो जाएगी
विधानसभा सत्र में मिली मंजूरी
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहले से ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर थी जिसमें एक बार फिर इजाफा हो गया है स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान इस बड़ी मांग को उठाया जिस पर मोहर लग गई है. 773 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अस्पताल में कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी।